वाइफ जिसे हम जीवनसंगिनी भी कहते है, जो हर सुख दुःख में आपका साथ देती है, और जो आपको और आपके परिवार को संभाल कर रखती है, पत्नी और पति का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जिन्हे सबसे ज्यादा एक दूसरे से शिकायत होती है और प्यार भी सबसे ज्यादा होता है, पत्नी हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत रखती है यह बात शायद हमे आपको बताने की जरुरत नही है, पत्नी जब हमारे लिए इतना कुछ करती है तो हर पति भी चाहता है की वह भी पत्नी के खास दिन पर कुछ करे, और इन्ही खास दिनों में सबसे खास दिन होता है उनका बर्थडे, अगर आपकी पत्नी का भी बर्थडे है, और आप भी उनके लिए ढूंढ रहे है विश करने के लिए कोई खास मैसेज, शायरी, कौटस तो हम लेकर आये है आपके लिए ऐसे १०० से ज्यादा birthday wishes to wife in hindi जिनमे से आप आपकी पसंद का मैसेज चुनकर अपनी पत्नी को बर्थडे विश कर सकते हो।
आप यहाँ पर एक क्लिक से स्टेटस कॉपी कर सकते है और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Best 100 + Birthday wishes to wife in hindi
बागो में लगे फूलो के जैसे हमेशा मुस्कराते रहो, आसमान में उड़ते पंछियो के जैसे हमेशा चहचहाती रहो, जो चाहो तुम जिंदगी में वो सब तुम्हे मिल जाए, हमारी तरफ से आपको ये जन्मदिन मुबारक हो.
आपके होठो पर मुस्कान हमेशा बनी रहे, दुःख कभी आपके आस पास भी ना भटके, जिंदगी में सफलता आपके कदम चूमे, निराशा और असफलता हमेशा आपसे दुरी बनाये रखे. Happy Birthday
तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी बदल गई, मेरी तो जैसे किस्मत ही खुल गई, जो भी हु आज तेरे साथ की वजह से हु, तू है तो में हु, तेरे बगैर में कुछ भी नही. Happy Birthday My Dear Wife
ये दुआ करते है रब से, आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो, जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं, भले ही उनमें शामिल हम ना हों. Happy Birthday
हमेशा खुश रहो तुम, आये ना पास कोई ग़म, जहाँ भी तुम रखो कदम, जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी, तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी.. दुआ मांगती हूँ खुदा से की आपकी हर दुआ पूरी हो, जो भी प्यारी चाहते होती है आपके सपनो में, वो सारी चाहते हमेशाआपकी पूरी हो..हैप्पी बर्थडे माय लव
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है, मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों, लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है, मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में, मेरे लिए तुम्हें भेजा, हैप्पी बर्थडे डियर.
मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं, अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें तो कसूर आपका नहीं होगा, क्योंकि आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो. Happy Birthday to my Wifey
अक्सर मैं सोचता था कि कहीं मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब तुम मेरी जिंदगी में आयी,मेरी दुनिया ही बदल गई। मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई, दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया। **** हैप्पी बर्थ डे माय लव ****
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!! आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!! उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!! !!हैप्पी बर्थ डे!!
आप वह गुलाब हो जो बागों मे नही खिलते, जिस पर हर बड़े लोग फ़क्र है करते, खुशी आपकी मेरे लिए है अन्मोल, जनम-दिन आप मनाये हसते मुस्कुराते. पूरी हो दिल ❤ की हर ख्वाहिश आपकी मिले खुशियों का जहाँ सारा आप दुआ में मांगो एक सितारा और खुदा बरसा दे आसमां सारा… जन्मदिन मुबारक हो जान…
दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए डबल, हो जाये गायब ज़िन्दगी से आपके सारे ट्रबल, खुदा रखे आपको हमेशा फाइन और फीट, हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर हिट. Wish you a Happy Birthday my Wifey
सफलता के आसमां पर पूरा हो आपका हर ख्वाब, आप जहां भी जिस हाल में रहोगे मुझे हर पल अपने साथ पाओगे. Happy Birthday
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास, मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ, हो खुशियों का बसेरा आपके लिए, मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए. Happy Birthday my Wifey
ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ में शुक्रिया इस दिन के लिए, जिस दिन तूने उन्हें ज़मीन पर भेजा हमारे लिए , न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रही थी, आज जन्मदिन है उनका इसलिए , मेरी हर एक दुआ है उनकी लम्बी उम्र के लिए दिल खुद जानता है वो न हो तो, धड़केगा किस के लिए ? हैप्पी बर्थडे टू यु माय डिअर हस्बैंड
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई उस इंसान के लिए जिसे दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार में करता हु. ये उन सभी सुंदर पलों के लिए जो आपने मुझे साथ रहकर दिया है और विश्वास है कि आगे भी ऐसे हसीन पल हमेशा मिलेंगे. Happy Birthday
भुला देना आप बीता हुआ ये पल, दिल ❤ में बसाना आप आने वाला कल, खुशी से झूमो उठो आप हर दिन, ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका ये जन्मदिन
कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते, कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते, कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये, कितने हसीं थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर. 💐Happy Birthday to My Wife
हर राह आपकी आसान हो, हर राह पे आपके खुशिया हो, हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो, ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो. जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
हम आपके जन्मदिन पर देते हैंदिल से ये दुआ, हम और आप मिलकर, कभी ना होंगे जुदा, जीवन भर साथ देंगे एकदूसरे का अपना ये है वादा, तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा.. Happy Birthday To You MyJaan😘
हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच, महकते रहो आप लाखों के बीच, जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच, जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच ।। जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये.. Happy Birthday to My Beautiful Wife
हर लम्हा आपके लबों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप हमेशा अंजान रहें, जिसके साथ चहक उठे आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास वो प्यारा इंसान रहे, Happy Birthday My Dear Life
आपको याद रहे ना रहे अपना जन्मदिन, चेक करते रहना आप अपने मोबाइल का इनबॉक्स इस दिन, मैं कभी ना भूलूंगा आपका ये खास दिन… Happy Birthday
जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो, एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो. हैप्पी बर्थडे
मैं दुनिया के अमीर आदमी में से एक हूँ क्योंकि मेरे पास मेरी Sweet💖🌹पत्नी है। Happy Birthday Jaan 👈
मेरा प्यार इस दिन कि आप अपना जन्मदिन मनाएं मैं चाहता हूं, कि आप यह जान लें कि आप पूरी दुनिया में सबसे अच्छी पत्नी हैं, और मैं उर पति बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं। !! जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी पत्नी !!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक !!
सारे जहाँ की खुशिया हम लाएँगे आपके लिए, इस दुनिया को फूलो से सजायेंगे आपके लिए, बनाए आज आपके दिन का हर पल खुसबसूरत💖, जिसे हम प्यार से सजाएगे आपके लिए !
तुम वो सब कुछ हो जो मैं एक पत्नी के रूप मे भगवान से माँग सकता था। मुझे नहीं पता कि हम में से कौन भाग्यशाली है !! !! जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
भुला देना आप बीता हुआ पल दिल में बसाना आप आने वाला कल खुशी से झूमो आप हर दिन हजारों खुशियाँ लेकर आए आपका जन्मदिन !!
ना आसमान से टपकाए गए हो; ना ऊपर से गिराए गए हो; आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग; आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो हेप्पी बर्थडे टू यू !!
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा, अभी ही आपको हैप्पी बर्थ डे कह दूँ वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा !! Happy Birthday my Love !!
सूरज की रोशनी लेकर आया, और चिडियों ने गाना गाया, फूलों ने हंस हंस💖 कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा👰 जन्मदिन आया 👈
तोहफे में दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे , जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे , ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है , दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी मैं तुम्हारे !!
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे, बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे, गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी, तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगे !!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में… आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.. हैप्पी बर्थडे !!
सारे जहाँ की खुशिया हम लाएँगे आपके लिए, इस दुनिया को फूलो से सजायेंगे आपके लिए, बनाए आज आपके दिन का हर पल खुसबसूरत, जिसे हम प्यार से सजाएगे आपके लिए ! Happy Birthday My Dear
दुनिया की सारी दौलत तुम्हारे और तुम्हारे प्यार के बिना बेकार है, मेरे जीवन के हीरे को जन्मदिन मुबारक हो !!
मै जी नही सलता अब तेरे बीन🌹, तेरी याद सताये मुझे रात दिन, मेरी ज़िन्दगी💖 का है ये खास दिन, मुबारक हो आपको जन्मदिन
जन्मदिन की शुभकामनाएं ! यह वह दिन है जब आपके सपने सच होंगे, आपका जीवन प्यार और खुशियों से भरेगा, मैं तुमसे प्यार करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा !!
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में हँसी चमकती रहे, आपकी निगाह में कदम कदम पर, मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको !! Happy birthDay My Love !!
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था !! Happy birthDay Jaan !!
तेरी खिलती हुई एक मुस्कान, मेरे दिल को जोरो से धड़कने पर मजबूर कर जाती है। भर-भर कर तेरा दीदार कर लेते हैं हम, जब तेरे जन्मदिन की शुभ घड़ी आ जाती है !!
हंसते रहो आप लाखों के बीच, खिलते रहे आप करोड़ो के बीच, रोशन रहे आप अरबों के बीच, जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच. Wishing You Very Happy Birthday
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक🌜, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी💖 जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों🌹 की हसीन सौगात मुबारक!! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! 👈
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !!
हम आप के दिल मैं रहते है, इसलिए हर दर्द सहते है, कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको, इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है !!
हम आप के दिल मैं रहते है, इसलिए हर दर्द सहते है, कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको, इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है !!
ना मैसेज💬 से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम सेआपको जन्मदिन मुबारक हो, सीधे दिल💖 और जान से👈
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप कोगम😭 क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए😄 आप को👈
हर राह आसान हो, हर राह में खुशिया😄 होहर दिन हसिन हो ऐसे ही पूरा जीवन हो !
जब से आए हो तुम मेरी जिंदगी में, हमें खुशी💘 बेपनाह मिली हैतुमसे पाकर मोहब्बत💘 हद से ज्यादा, हमें जीने की वजह मिली है 👈
खुशबु की सुगंध से पहले, चाँद की चांदनी से पहलेप्यार के मोहबात 💗से पहले, खुशीको गम से पहलेऔर आपको सब से पहले :- 💟happy birthday👈
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!! आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!! उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!
तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तूूम!! खुशकिस्मत हूं मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली! यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो!!
तेरी उम्र मैं लिख दू चाँद सितारों से!! तेरा जन्म दिन मनाऊ फूलो की बहारो से!! हर इक खूबसूरती मैं दुनिया से ले आऊ!! सजाऊ ये महफ़िल हर हशीन नजारो से!!
मानलिया हमबहुत दूरहै तुमसे, लेकिनये दिलतो सदाआपके पासही है, नासोचो कीतुम अकेलीहो अपनेजन्मदिन पर, आँखेबंद करोदेखो हमतुम्हारे पासही है।
मैंतुम्हारे दिलमें रहताहूँ, इसलिएहर दर्दसहता हूँ, कोईमुझसे पहलेविश नाकर देआपको, इसलिएमैं advance मेंHappy Birthday कहताहूँ।
चाँद चांदनी लेकर आया हैं!! चिड़ियों ने गाना गाया हैं!! फूलो ने हँस हँस के खिलखिलाया हैं!! मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया हैं!!
सात जन्म नहीं में सात हजार जन्म सिर्फ तुझे चाहूंगा ये खूबसूरत जन्मदिन मुबारक तुझे रब से सदा तेरा ही प्यार चाहूँगा…
एकपत्नी सेअधिक, आपमें मुझेजीवन केलिए एकदोस्त मिलाहै। जन्मदिनकी शुभकामनाएं।
आसमानका चाँदतेरी बाँहोंमें हो, तूजो चाहेवो तेरीराहों मेंहो, औरहर वोख्वाब होपूरा जोतेरी निगाहोंमें हो जन्मदिनकी बधाई
हर राह आसान हो!! हर राह में खुशिया हो!! हर दिन हशीन हो!! ये से ही पूरा जीवन हो!! ये से ही पूरा जीवन हो!!
तुममेरी पत्नीहो, मेरेबच्चों कीमाँ हो, तुम्हारे बिना, मैं खोजाता। मैंतुमसे बहुतप्यार करताहूँ, मुझेउम्मीद हैकि तुम्हेंपता है।
आपकी जिन्दगी हो तमन्नाओ से भरी और खुशियों से भरा हो हर पल, ये दुनिया भी छोटी लगने लगे इतनी खुशियाँ दे आपको आपके आने वाला कल।
तेरीयादों कोअपने सीनेमें छुपालूँ मेंतुझे अपनाआइना बनालूँ हैप्पीबर्थडे मायडिअर हॉटवाइफ तुझेदिल कानगीना बनालूँ…
मेरीहर ख़ुशीका रास्ता तुझसेहोकर निकलताहै तूहै ज़िंदगीमेरी तूहर खुशीमेरी तेरेबिना एकपल भीनहीं मनसम्हलता है…
जनमदिनहै आपकासोचता हूँउफ क्यादूँ, सोचताहूँ इसवर्ष नयाक्या दूँ, गुलाबसे बढ़करकोई फूलहोता तोदेता ज़रूर, मगरजो खुदगुलाब हैउसे गुलाबभी क्यादूँ!!
चाहेरहो दूरचाहे रहोआप पास, मेरीदुआयें रहेंगीहमेशा आपकेसाथ, होखुशियों काबसेरा आपकेलिए, मेरेदिल कीबस यहीदुआ हैआपके लिए.
मेरीज़िंदगी कीख़ुशी कीकिताब होतुम रबकी कसमबहुत लाजबाबहो तुम हैप्पीबर्थडे मायडिअर जानसनम मेरीधड़कन कीआवाज होतुम…
मेरी प्यारी पत्नी, यू के साथ बिताया हुआ हर दिन मेरे जीवन को जीने लायक बनाता है। मैं हर पल आपके साथ रहना चाहता हूं
जिसदिन आपज़मी परआये येआसमाँ भीखूब रोयाथा, आखिरउसके आँसूथमते भीकैसे, उसनेअपना सबसेप्यारा ताराजो खोयाथा,
तोहफेमें क्यादिल दूँया दूँचाँद सितारे!! जन्मदिनपर तुझेक्या दूँयह पूछेमुझसे सारे!! जिंदगीतेरे नामकर दूँतो वोभी कमहै!! दामनमें भरदूँ हरपल मैंखुशियां तुम्हारे!!
Funny Birthday Wishes to Wife In Hindi
बड़ी जबरदस्त थी वह रूप की धनी सो बना लिया हमने उसे जीवन संगिनी फिर पता चला रूप का कारण था मेकअप और मेकअप में खर्च हो गया हमारा सारा मनी पत्नी अब हो गई है ऐसी कि बात बात पर देती है ताने। हम कुछ कहें तो ईयरफ़ोन लगा सुनती है गाने।। Happy Birthday
जब भी हेल्प कर बनना चाहा पत्नी का हमदर्द। पत्नी दे देकर नसीहत कर दिया सिरदर्द।। Happy Birthday
आप की पत्नी को यदि आप आने लगा है प्यार। तो समझ लें खर्चा होने वाला है बेशुमार।। Happy Birthday
मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद खुदा माफ़ करे इतना झूठ बोलने के बाद
कसम से हर एक लड़की भुला दूंगा सब ही की तस्वीरें जला दूंगा एक तुम ही रहोगी इस दिल में बैलेंस डलवा दो बहुत दुआ दूंगा
चेहरा जिसका देख लगता था जैसे आ गया है चाँद नजर। अब उसी का चेहरा देख लगे लगने वाली है खुशियों को नजर।।
जब पत्नी की बातें दीवाना बना देती है। तो वह साड़ियां तक हस्बैंड से धुलवा देती है। Happy Birthday
गर्लफ्रेंड बीवी में यही अंतर है। गर्लफ्रेंड होती प्यारी सी हमदर्द पत्नी होती जिम्मेदारी भरा सिरदर्द
शादी के बाद पत्नी में आई इतनी जिम्मेदारी। कि पति को बना जिम्मेदार कर दिया सुधार।।
जहाँ सच्ची GF दिल खुश करती है। वहीं सच्ची Wife पेट खुश करती है।
भूतकाल में वाइफ हस्बैंड के चरित्र सुधार को बेलन करती थी यूज़। वर्तमान में वाइफ हस्बैंड के करैक्टर सुधार को करे सेंडिल यूज़।
पहले पत्नी पति से रखती थी सच्चे और अटूट प्यार की आस। अब पत्नी पति से रखती है समय पर मोबाइल रिचार्ज का विश्वास।।
गर्लफ्रेंड की निगाहों में दिखाई देता है प्यार। वाइफ की निगाहों में प्यार जाता स्वर्ग सिधार।।
जो लड़की शादी से पहले बात बात पर प्यार देती है। शादी के बाद वही लड़की ढंग से खाना तक नहीं देती है।
आमतौर पर मैं सभी के जन्मदिन भूल जाता हुँ तुम्हें यह चमत्कार मानना चाहिये कि मैं यह मेसेज भेज रहा हुँ Happy Birthday to You
मैं तुम्हारे सफेद बालों को दिल से सम्मान देता हूँ। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना और मुश्किल होता जाता है
एक तुम हो कि कितने अच्छे हो एक तुम हो कि कितने प्यारे हो एक तुम हो कि कितने सच्चे हो और एक हम है कि, झूठ पे झूठ बोले जा रहे है…
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ मज़ाक कर रहा हूँ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको। जन्मदिन मुबारक हो।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चांद की धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा
Birthday की बाहर आई है.., आपके लिए खुशियों की Best wishes लाइ हैं.., आप smile करो हर दिन.., इसलिए God से हमने आपके लिए दुआ मांगी है.
Gifts की उम्मीद मत करना.. क्युकी में तुझसे पार्टी की उम्मीद बिलकुल नहीं करता.. HAPPY Birthday
जन्मदिन की आप को ढ़ेरों बधाई. आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई.
भगवान ने आप को क्या बनाया है. आप के जन्मदिन पर क्यों. आप को पागलपन का दौहरा आया है.
मस्ती भरी रात है तु भी हमारे साथ है. भुत भी तुम्हे देख कर भाग जाये. कुछ ऐसी तुम्हारी बात है.
अपने जन्मदिन पर करो कुछ और खास. हमे पार्टी दो लगातार.
दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है १०० से ज्यादा एक से बढ़कर एक विशेष हमे कमेंट करके बताइये की आपको कोनसा स्टेटस अच्छा लगा और अपने कोनसा स्टेटस यहाँ से कॉपी किया Birthday wishes to wife in hindi.
- Student motivational quotes in hindi
- प्यार क्या है ? सच्चा प्यार क्या है
- बचत करने के 5 आसान तरीके
- मोबाइल की लत को कैसे दूर करे
- चतुर चालाक कैसे बने तरीके
- Life Ko Successful Kaise Banaye in Hindi
- समझदार कैसे बने
- नकारात्मक विचार कैसे दूर करे
![Singh](https://guruvanee.com/wp-content/uploads/2023/07/Singh.jpg)
Singh is an experienced spiritual writer and the resident author at Guruvanee.com. With a deep passion for exploring the mystical aspects of life, Singh delves into various spiritual traditions, philosophies, and practices to inspire readers on their spiritual journeys.