Emotional love letter for girlfriend in hindi – गर्लफ्रेंड दूर है तो लव लेटर

Advertisements

Emotional love letter for girlfriend in hindi – प्यार होने पर जो खुशी मिलती है, और जिस इंसान से आप प्यार करते है जब वह आपसे दूर चला जाता तो उतनी ही तकलीफ भी होती है, कही भी मन नही लगता बस उसकी यादो में ही खोये रहते है, और दूर जाने के वजह अलग अलग हो सकती है, कभी इंसान हमसे दूर चले जाता है और हम उनसे मिल नही पाते इसलिए याद करते है, कभी वो हमसे ब्रेकउप कर लेता है, और कभी कभी जब रेलशनशिप बहुत लम्बी चलती है तो बिच में कुछ छोटी छोटी अनबन हो जाती है।

अगर आपकी गर्लफ्रेंड और आपके बिच भी कुछ ऐसी तकरार चल रही है तो हम आपके लिए लेकर आये कुछ ऐसे Emotional love letter for girlfriend in hindi जिनमे आप थोड़ा बहुत चेंज करके आपकी गर्लफ्रेंड को वह खत दे सकते हो या आप चाहे तो व्हाट्सअप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हो।

हम आपके लिए यहाँ कुछ अलग अलग तरीके के खत लाये है, जिनमे से आप आपकी सुविधा अनुसार चूस कर सकते हो और उस खत में चेंज कर सकते हो, अगर आपकी gf आपको छोड़ कर चली गई या आपसे दूर दूसरे शहर चली गई या आपका ब्रेकउप हुआ और आप आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत याद कर रहे सभी तरह खत हम आपसे यहाँ शेयर करने वाले है, जो आपके प्यार को वापस पाने के लिए मददगार साबित होंगे, और अगर आपका प्यार में सबकुछ अच्छा चल रहा तो भी उस प्यार को गहरा करने में यह हमारे लेटर आपके लिए काफी मददगार रहेंगे तो आइये शुरू करते है “Emotional love letter for girlfriend in hindi”

Emotional love letter for girlfriend in hindi

दिल को छूने वाला emotional love letter for girlfriend in hindi

Dear love
तुम तो जानते हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ फिर भी मैं तुमको हर रोज नहीं देख पाता हूँ, एक समय था जब हमारी हर रोज मुलाकातें होती थी लेकिन आज लगता है कि वो सभी मुलाकातें अधूरी सी हो गई है, मैं तुम्हारी कसम खा कर कहता हूँ कि ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, मैं ये चाहता हूँ कि तुम हमेशा मेरे पास रहो और हम पहले की तरह एक दूसरे से वो प्यार भरी बातें करे और अगर तुम मेरे पास होते तो तुमको जी भरके अपने गले से लगा सकूँ।

जिस दिन से तुम मेरी जिंदगी से गयी हो सबकुछ missing लग रहा है, एक पल के लिए भी कुछ भी अच्छा नहीं लगता है, काश तुम मेरे पास लौटकर वापस आ सकते, आज मैं अधूरा हूँ अगर तुम पास आ जाओ तो तुम्हे पाकर मैं खुद को पूरा महसूस कर पाता।

मैं आज भी उन सभी खूबसूरत पलों को याद करता हूँ जो मैने तुम्हारे साथ गुजारे थे और हमेशा उन पलों को याद ही करता रहुँगा।

डार्लिंग, तुम मेरी खूबसूरत दुनिया हो, तुम मेरी जिंदगी और आत्मा हो और हमेशा मेरी रहोगी, तुम मेरा पहला प्यार और आखिरी हो, तुम मेरा भविष्य हो, मेरा वर्तमान हो, तुमसे प्यार करना मैं कभी भी कम नहीं करुँगा, क्योंकि मुझे तुम्हारी जरूरत है तुम मेरा जीवन हो। तुम्हारे प्यार के बिना मुझे पता है कि मुझे अपना रास्ता कभी नहीं मिला होता।

आज इस लव लेटर के जरिये से मैं तुमको ये कहना चाहता हूँ कि मैने अपने जीवन में सिर्फ तुमसे ही प्यार किया है और हमेशा सिर्फ तुमसे ही प्यार करता रहुँगा।

मैं तुमसे कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ लेकिन तुम्हारे पास न होने के ग़म ने मुझे सबकुछ भुला दिया है, तुम्हारे चले जाने के बाद मैं खोया-खोया सा रहने लगा हूँ और सिर्फ तुम्हारी यादो में ही रहने लगा हूँ।

मेरे जीवन में ख़ुशी लाने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद, तुमने मुझे जीना सीखाया और इस प्यार का मतलब बताया, thanks a lot and lots of love you

आखिर में मैं तुमसे ये ही कहना चाहता हूँ कि आज भी मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ क्योकि मेरे प्यार पर मुझे विश्वास है और मुझे भरोसा है की तुम एक दिन मेरे पास वापस लौटकर जरूर आवोगी और ये मेरी आँखे जब तक मैं जिंदा हूँ तुम्हारा हर पल इंतजार करती रहेंगी।

love you forever my love

दोस्तों, अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को एक ऐसा ही लव लेटर देना चाहते है तो आप अपनी तरफ से उस लेटर में कुछ change कर सकते है आप उसके अंदर किसी और तरीके से अपनी फीलिंग को अपने प्यार के साथ शेयर कर सकते है।

निष्कर्ष –

कहाँ जाता है कि प्यार का इज़हार जो हम लिखकर कर सकते है वो हम कभी भी बोल कर नहीं कर सकते है, इसलिए अगर आप चाहते है कि हम आपके लिए कोई ख़ास लेटर लिखे जिसमे आप अपनी फीलिंग का अच्छे से इज़हार कर पाये तो हमको कमेंट करके जरूर बताये।

हम आशा करते है की आपको ये हमारा आर्टिकल इमोशनल लव लेटर फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी जरूर पसंद आया होगा, इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद

Advertisements

1 thought on “Emotional love letter for girlfriend in hindi – गर्लफ्रेंड दूर है तो लव लेटर”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी