Love shayari hindi mein – अपने प्यार के लिए शायरी

Advertisements

love shayari hindi mein – आज हमे आपके लिए लेकर आये है कुछ प्यार भरी शायरी, जिन्हे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए और इनमे से कोई शायरी आपको पसंद आता है तो उसे शेयर भी जरूर कीजिये।

Love shayari hindi mein

Love shayari hindi mein

‘’काश भगवान ने दिल
काँच का बनाया होता
काँच तोड़ते, वक़्त उसके
हाथों में जख्म आया होता
कम से कम जख्म के बहाने ही
मैं उनको याद तो आया करता’’

‘’पूछो उस रात से, पूछो उस हंसी शाम से
की ये दिल धड़कता है सिर्फ़ तेरे नाम से’’

‘’दिल धड़कता है हमारा और एक आवाज़ आती है
फिर हमे उनकी याद सताती है,
दिल चोरी चोरी पूछता है हमसे
क्या उनको भी हमारी इतनी ही याद आती है’’

‘’हमारे सामने उनकी कभी इज्जत कम नहीं हुई
चाहे कितने ही किये सोने के टुकड़े, पर कीमत कभी कम नहीं हुई’’

‘’आज भी वोही रहते है हमारी आँखों में
ना जाने हमने उन्हें कोन सी नजरों से देखा था’’

‘’किसी के लिए प्यार सजा बन गया
किसी के लिए प्यार नशा बन गया
अरे भाई सच्चे दिल से करो कभी तुम
हमारे लिए तो प्यार, जीने की वजह बन गया’’

‘’किस्मत यह मेरा, इम्तेहान ले रही है
तपकर यह मुझे दर्द दे रही है.
दिल से कभी भी मैंने उसको दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह मुहे इलज़ाम दे रही है’’

love shayari hindi mein

‘’आशिक के नाम से सभी जानते है मुझे
इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में,’’
‘’जब भी तेरी याद आती है ए बेदर्द मुझे
तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में.’’

‘’तेरे ख्याल से यु खुद को छुपा के देखा है
दिल ओनजर को रुला रुला के देखा है
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है, तेरी कसम
मैंने कुछ पल के लिए तुम्हे भुला के देखा है’’

‘’हम आपकी हर, चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात का ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो, कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे’’

‘’जिंदगी में कोई हमें प्यार से प्यारा नही मिलता
जिंदगी में कोई हमें प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको आप सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार फिर दोबारा नही मिलता.’’

‘’न दो दिल में जगह तो नजर में रहने दो
मेरी हयात को तुम अपने असर में ही रहने दो
मैं अपनी सोच तेरी गली में छोड़ आया हूँ
मेरे वजूद को ख़्वाबों, के घर में ही रहने दो.’’

‘’नज़रे करम मुझ पर इतना न कर
तेरी मोहब्बत के लिए, बागी हो जाऊं में
मुझे इतना न पिला इश्क़ का जाम की
मैं इश्क़ के जहर का, आदि हो जाऊं’’

love shayari hindi mein

‘’खड़े खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी
अपना दिल और दुनिया आप ही के नाम कर दी
ये भी न सोचा की कैसे गुज़रेगी हमारी ज़िंदगी
बिना सोचे समझे बस, हर ख़ुशी आपके नाम कर दी’’

‘’कर दे यु नज़रे करम मुझ पर
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ
दीवाना हूँ तेरा ऐसा में
कि दीवानगी की सारी हद को पार कर दूँ’’

‘’मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये. इस प्यार की वजह न पूछिये
हर सांस मे समाये रहते हो.. तुम कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये’’

‘’हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे’’

‘’ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम,
आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते’’

‘’मेरे दिल ने जब भी, दुआ माँगी है
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा ही माँगी है
जिस मोहब्बत को देख कर दुनिया को रसक आये
तुजसे प्यार करने की वो अदा माँगी है’’

‘’कुछ यूँ तुम मोहब्बत का ही आगाज़ कर दो
मेरी ज़िन्दगी में तुम प्यार का एहसास भर दो
छुप छुप के देखा करो दूर से ही हमें
गुजरो करीब से तोह भले ही नजर अंदाज़ कर दो’’

Advertisements

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी