जीवन में कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार जरूर होगा, और आपने भी इस फीलिंग को महसूस किया होगा कि जब एक लड़के को एक लड़की से प्यार होता है तो उस वक्त उसकी क्या फीलिंग होती है

अगर आपने कभी किसी से प्यार किया है तो आप उन सभी बातों को जरूर महसूस करेंगे और हम इस लेख में यह भी जान लेंगे कि जब प्यार होता है तो एक इंसान को कैसा महसूस होता है

जब किसी लड़के को किसी लड़की से प्यार होता है तो उसमें एक सच्ची खुशी छुपी हुई होती है उन दोनों का मन अपने आप ही खुश रहने लगता है

1. प्यार की फीलिंग में एक सच्ची खुशी होती है

उन दोनों की खुशी उनके चेहरे पर साफ बयां होती है लेकिन उसको शब्दों में कहना बहुत ही मुश्किल होता है,

1. प्यार की फीलिंग में एक सच्ची खुशी होती है

जब किसी को किसी से प्यार होता है तो सिर्फ और सिर्फ उसी के ही ख्याल दिमाग में बार-बार घूम रहे होते हैं फिर चाहे दिन हो फिर चाहे रात हो,

2. ख्यालों में डूबे रहना

अगर वह इंसान बहुत ज्यादा व्यस्त होता है किसी भी काम में तब भी सिर्फ उसी के ही ख्याल आते रहते हैं उसी के बारे में सोचते रहते हैं उसके पास जानने की चाह रखते हैं

2. ख्यालों में डूबे रहना

वैसे तो हर इंसान को सपने आते हैं लेकिन जब कोई किसी से प्यार करता है तो सिर्फ उसी के ही सपने आते हैं और उसी के ही ख्यालों में और उसी की यादों में खोए रहते हैं

3. प्यार में सिर्फ उसी की सपने आते हैं

वह सपनों में बहुत सी चीजों को देख रहा होता है इसे कि उसकी शादी उससे हो रही है वह दोनों एक साथ अपनी जिंदगी को गुजार रहे हैं, पति पत्नी के रूप में एक दूसरे को देख रहे होते हैं

3. प्यार में सिर्फ उसी की सपने आते हैं

जब आप प्यार में होते हैं तो आप अपने आप ही खुश होने लग जाते हैं और आप अपनी दुनिया में मस्त रहने लगते हो

4. आप अपने प्यार में पूरी तरह से मस्त रहते हैं

 आपके दिमाग में कोई भी ख्याल नहीं होता है आप सिर्फ यह सोचते हैं कि कैसे आप अपनी दुनिया को और बेहतरीन बना सकते हैं

4. आप अपने प्यार में पूरी तरह से मस्त रहते हैं

जब आप प्यार में होते हैं तो आप हर समय यह सोचते हैं कि अपने प्यार से किस तरह से बात की जाए आप कोई ना कोई मौका ढूंढते रहते हैं

5. हर समय बात करने का मन करता है

क्योंकि आपको उस इंसान से बात करके अच्छा लगता है आप चाहे दिनभर उससे बात कर ले लेकिन आपका मन नहीं भरता है

5. हर समय बात करने का मन करता है

पहले प्यार की फीलिंग कैसी होती है – प्यार में फीलिंग को कैसे महसूस किया जाता है