आप भी सोशल मीडिया पर आये दिन दुसरो के शादी और उनके घूमने फिरने के फोटो  देखते रहते होंगे, और परिवार वाले आपको भी शादी के लीये टोकने लग गए होंगे

पर आपने एक बात जरूर महसूस की होगी, आपके जिन दोस्तों की शादी हो गई होगी उनकी लाइफ पहले जैसी बिलकुल नही होगी

अगर आप की भी शादी की ऊमर हो गई है और शादी के बारे में सोच रहे है तो हम  आज आपको 6 ऐसे काम बता रहे है जो आपको शादी के पहले कर लेना चाहिए

शादी के पहले एक बार रिलेशनशिप में जरूर रहना चाहिए उससे आपको यह पता पड़ता है, की आपको किस तरह का पार्टनर चाहिए

1. रिलेशनशिप में रहें

शादी के बाद आप का जीवन बहुत बदल जाता है और आपके खर्चे लगभग दुगने हो जाते है, इसलिए शादी के फाइनेंसिअली मजबूत होना बहुत जरुरी है

2. फाइनेंसिअली मजबूत बने

घर से दूर रहने में आपको बहुत सी चुनोतियो का सामना करना पड़ता है,  जिससे आप मजबूत बनते हो और आने वाली चुनोतियो के लिए तैयार रहते हो

3. घर से बाहर रहे

आपका पार्टनर जो भी है आपको एक बार उनसे छोटी मोटी लड़ाई जरूर करना चाहिए, इससे आपको यह पता पड़ेगा, की वो आपको झगड़े के बाद किस तरह संभालता है

4. पार्टनर से झगड़ा करके देखे

शादी के बाद प्लान इतने आसानी से नही बनते और बनते भी तो सक्सेस नही होते हालाँकि आपका पार्टनर भी घूमने का शौकीन है तो आप शादी के बाद भी घूम सकते है

5. देश दुनिया में घूम ले

अगर आपकी कोई हॉबी तो शादी के बाद आप खुश रहेंगे, और यदि आपकी कोई ऐसी हॉबी  है जैसे दौड़ लगाना जिम करना या स्विमिंग तो यह आपको फिट रखने में भी सहायक  रहेगी

6. कोई हॉबी बनाये

आज आपको 6 ऐसे काम बता रहे है जो आपको शादी के पहले कर लेना चाहिए,  एक्सपर्ट भी यही सलाह देते है की आपको शादी के पहले यह काम कर लेना चाहिये