उनकी चाल ही काफी थी, इस दिल के होश उड़ाने के लिए, अब तो हद हो गई जब से, वो पाँव में पायल पहनने लगे!!!

गुजर गया आज का दिन भी, पहले की तरह, ना हमको फुर्सत मिली, ना उन्हें ख्याल आया!!!

प्यार करना हर किसी की, बस की बात नहीं, जिगर चाहिये अपनी ही, खुशियां बर्बाद करने के लिए!!!

ऐ खुदा ये कैसी तेरी खुदाई हैं, तेरे ही दर पर तेरे ही सामने, तेरे ही बन्दे रोते हैं किसी और के लिये!!!

खुद से मिलने की भी, फुरसत नहीं है अब मुझे, और वो औरो से मिलने का, इलज़ाम लगा रहे है!!!

न जाने क्या मासूमियत है, तेरे चेहरे पर… तेरे सामने, आने से ज़्यादा तुझे, छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!

प्यार करना हर किसी के, बस की बात नहीं, जिगर चाहिए अपनी ही, खुशियां बर्बाद करने के लिये!!!

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे, तुम्हें गुमराह कर देंगें, तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं!!!

Valentine-Valentine करते रहे, Valentine के दिन को तरसते रहे, मोहब्बत का दिन आकर चला गया, हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे!!! Happy Valentines Day

What is Love Meaning in Hindi | यह एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब को जानने की कोशिश हर कोई करता है और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आपके अंदर भी इस सवाल के जवाब को जानने की इच्छा जरूर होगी।