श्याओमी (Xiaomi) की सहयोगी कंपनी पोको (Poco) ने आज यानी 15 फरवरी 2022 को अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है

यह नया फोन 90 Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 चिप, 50 मेगापिक्सल के ड्युअल कैमरा और 5000mAh की बैटरी से लैस है

 ऐसा लगता है कि कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 11 T 5G को ही नई ब्रैंडिंग के साथ पेश किया है.

पोको के इस स्मार्टफोन की बॉडी पूरी तरह प्लास्टिक की बनी है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है

यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP53 सर्टिफाइड भी है. कंपनी इसे ब्लू, येलो और ब्लैक यानी कुल तीन रंगों में पेश कर रही है

इस फोन के 6.6 इंच वाले 1080p IPS LCD डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है, जो होल पंच कट-आउट (hole punch cut-out) के साथ आता है.

भारत में Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन के लिए है

भारत में इस फोन की सेल 22 फरवरी को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी.