आज मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूँ जो शायद मुझे दस पंद्रह साल पहले पता होनी चाहिए थी

20 की उम्र में न करे ये 6 गलतिया – वो बाते जो २० तक जान लेनी चाहिए

पर मैं शायद उतना लकी नहीं था जितने लकी आप लोग है क्योंकि मेरी लाइफ में  ऐसा कोई इंसान नहीं था जो मुझे गाइड कर सके 

कोई ऐसा नहीं था जो मुझे दस पंद्रह साल पहले वो सब बातें बता सके, जो आज मैं आपको बताने वाला हूँ, ये बाते आपकी जिंदगी बदल सकती है 

मेरी सबसे बडी गलत फहमी थी मेरा ये सोचना की में सबसे अलग हूँ क्योंकि मैं  ऐसा कोई काम नहीं करता था 12 साल पहले जो मुझे औरों से अलग बनाता

1.मेरा ये सोचना की में सबसे अलग हु और ये सोच कर मेहनत न करना

हम सबके साथ ये होता है हम सब इंतजार कर रहे होते है सही समय आने का और वो कभी नहीं आता सही समय बनाना पड़ता है

2. बहुत ज्यादा सोचना और इंतजार करना

अपोजिट जेंडर के  अट्रैक्शन से ध्यान हटाकर के खुद के बारे में सोचना पडेगा

3. लडकियों के बारे में ज्यादा सोचना

मेरी चौथी गलती थी ये सोचना की मैं दूसरों के लिए बहुत जरूरी हूँ और मेरी दूसरों की लाइफ में बहुत वैल्यू है

4. ये सोचना की मैं दूसरों के लिए बहुत जरूरी हूँ

अगर मुझे 12 साल पहले इस दुनिया में किसी को इम्पोर्टेंस देनी चाहिए थी तो शायद अपने पेरेंट्स को देनी चाहिए थी

5. पेरेंट्स पर उतना ध्यान नहीं देता था जितना मुझे देना चाहिए था

जिंदगी की असली सीख है वो हमें तब सीखने को मिलती है जब हमारी किताबों वाली पढाई पूरी हो जाती है

6. केवल मार्क्स के पीछे भागना

हम यकीन के साथ कह सकते है की अगर आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ते है तो आप की जिंदगी में बहुत बड़ा चेंज आएगा, हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे