1.  आप बात करने से पूर्व सोच समझ लें और फिर अपनी बात को सामने वाले व्यक्ति के सामने रखें।

सोच समझ कर बोले

2.  जब भी आप किसी से बात कर रहे हो तो थोड़ा रूक रूक कर सामने वाले से बात करे जिससे कोई भी व्यक्ति आपसे बात करना पसंद करेगा।

थोड़ा रूक रूक कर बोले

3.  अगर आप सामने वाले व्यक्ति की बात ही नही सुनेंगे तो अगला व्यक्ति भी आपसे बात करना नही चाहेगा, सामने वाले कि बात को भी सुनने और समझने का प्रयत्न अवश्य करें

सामने वाले व्यक्ति की बातों भी सुने और समझे

4.  बात करते समय आवाज का स्तर सामान्य रखें जिससे आपसे बात करने वाले व्यक्ति को कोई दिक्कत न लगे।

समान्य आवाज में बात करें

5.  आपके द्वारा कही गई बात को समझना तभी आसान होगा जब आप किसी से भी साफ साफ लफ़्ज़ों में बात किया करेंगे।

साफ साफ बोलें

अच्छा बोलना कैसे सीखें जानने के लिए निचे क्लिक कीजिये

20 की उम्र में न करे ये 6 गलतिया – वो बाते जो २० तक जान लेनी चाहिए