लड़की से कैसे बात करे – दोस्तों स्वागत हे आपका एक फिर guruvanee.com पर आज का हमारा आर्टिकल है की हम किसी लड़की से कैसे बात करे, दोस्तों किसी से भी बात करना अपने आप में एक कला है कुछ ऐसे भी लड़के हे जो इसमें माहिर होते है और जो अपनी बातो से बहुत से दोस्त भी बना लेते है, पर जब बात लड़की से करना हो तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता, वो कुछ ना कुछ गलती कर ही जाते है, अगर आप भी उन्ही में से एक है तो आप बिलकुल सही जगह आये हो, आज हम इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले है की आप “लड़की से कैसे बात करे” और आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा तो आप भी लड़की से बात करने में माहिर हो जाओगे।
लड़की से बात कैसे करे | लड़की से बात करने के तरीके
1. चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रखे
जब आप किसी लड़की से बात करने जा रहे हो, और जब भी बात की शुरुवात करे तो हमेशा आपके चेहरे पर एक मुस्कान होना चाहिए, यह बात लड़कियों को बहुत ही आकर्षित करती है, जब हम एक स्माइल के साथ बात की शुरुवात करते है तो एक तरह से उस लड़की की रेस्पेक्ट कर रहे है , और यह सीधा सिग्नल जाता है लड़की को की हम उनसे बात करना चाहते है, और जब आप अपने फेस पर कोई भी एक्सप्रेशन नहीं लाते हो और लड़की से बात करते हो तो वो ऐसा लगता है जैसे आप एक काम पूरा कर रहे हो
जैसे आप किसी लड़की से उसका नाम वो कहा रहती है यह जानना चाहते हो तो आप उस लड़की के पास सीधा जाकर जब सवाल करोगे बिना एक्सप्रेशन दीये या स्माइल किये तो वो ऐसा लगेगा जैसे आप उनसे सवाल पूछने आये हो और हो सकता हे वह आपके सवालो के जवाब देदे पर आपसे कुछ भी नहीं पूछेगी, और आप यही सवाल एक स्माइल के साथ और अच्छे एक्सप्रेशन के साथ पूछोगे तो वो ऐसा लगेगा जैसे आप उनसे जान पहचान करना चाहते हो और हो सकता हे बदले में वो भी आपसे पूछे की आप कहा रहते हो आपका नाम क्या है, इसलिए अपने फेस पर हमेशा एक मुस्कान रखिये यह बात लड़कियों को बहुत आकर्षित करती है।
2. बात करने की थोड़ी प्रेक्टिस करे
कई बार ऐसा भी होता है की हम मन में तो बहुत सोच लेते है की लड़की की सामने ऐसा बोलेंगे या ऐसी बात करेंगे तो वो इम्प्रेस हो जाएगी पर जब हम लड़की के सामने जाते है तो हम सब भूल जाते है की कैसे बात करनी है क्या बात करनी है, इसलिए आप थोड़ी सी प्रैक्टिस करो की जब आप लड़की के सामने जाओगे तब कैसे बात करोगे क्या बात करोगे आप चाहो तो आईने के सामने खड़े होकर भी प्रैक्टिस कर सकते हो इससे आप खुद के फेस एक्सप्रेशन भी देख पाओगे इससे आपको थोड़ी हेल्प जरूर मिल जाएगी।
3. बात करने से घबराए नही
जब आप लड़की से मिले तो उनसे बिना डरे और घबराए बाते करे, थोड़ी सी भी झिझक नहीं करे जब भी मौका मिले कुछ बात जरूर करे, कभी कभी हम बात करने में घबराते है और सोचते है की सही मौका आने पर बात करेंगे, और वो सही मौका कभी आता ही नहीं है इसलिए जब भी लड़की से बात करने का मौका मिले बात जरूर करे।
4. बात को बढ़ाने में जल्दबाजी ना करे
पहली बार में आपको लड़की से सिर्फ नार्मल बात करनी है पहली बार में ही बहुत ज्यादा बात करने का ना सोचे, अगर आप किसी लड़की से पहली बार मिल रहे है तो ये कोशिश ना करे कि आप पहली मुलाकात में ही लड़की के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश ना करे, क्योंकि पहली मुलाकात में लड़की आपको अपने बारे में सबकुछ नहीं बता देगी और पहली बार में लड़की से सिर्फ उतनी ही बात करे जितनी लड़की करना चाह रहे हो बिना मतलब बहुत ज्यादा बात करने की कोशिश करोगे तो आपकी इमेज भी खराब होगी और लड़की आपसे बोर होने लग जाएगी।
अगर लड़की आपकी बातो में इंट्रेस्ट लेने लगे तो बात को अधूरा जरूर छोड़े ताकि लड़की आपसे अगली मुलाकात का इंतजार करे।
5. सही शब्दों का इस्तेमाल
लड़को को ज्यादातर बातो में गाली बकने की आदत होती है और और दोस्तों के बिच में यह सब नार्मल भी है, पर जब आप लड़की से बात करते हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहीये की लड़कियों के सामने आपसे कुछ भी ऐसे अपशब्द ना निकले खासकर शुरुवात में, अगर शुरुवात में आपसे बात करते टाइम कुछ ऐसे शब्द निकल जाते है तो लड़की आपको आवारा समझ सकती है और वो आपसे दूर भागेगी, इसलिए लड़कियों से बात करते वक़्त कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करे जिससे लड़की इम्प्रेस हो, ना की आपसे दूर भागे।
6. बात करते समय Eye Contact करे
किसी भी बात चित में यह सबसे अहम् होता है की आप बात करते समय लड़की से eye contact कर रहे हो या नही, यह बहुत ही जरुरी है आपको यह ध्यान रखना हे की जब भी लड़की से बात करे तो eye contact जरुर करे, eye contact करने से बहुत से फायदे है जैसे – आपका आत्मविश्वाश दीखता है, लड़की को आपकी बातो पर विश्वाश जल्दी होता है और इससे ये भी पता पड़ता है की आप बात करना चाहते हो और लड़की को इग्नोर नहीं कर रहे हो।
7. खुद पर विश्वाश रखो
आप को खुद पर विश्वाश होना बहुत जरुरी है अगर आपको खुद पर विश्वाश नही है, आत्मविश्वाश की कमी है तो उसका सीधा असर आपके बात करने के तरीके पर होता है, बात करते समय आत्विश्वाश होना बहुत जरुरी है नहीं तो कई बार बोलने में भी अटक जाओगे और आप की इमेज एक वीक बॉय की बन जाएगी और लड़किया ऐसे लड़को को बिलकुल भी पसंद नहीं करती, लड़की ऐसे लड़को को ही पसंद करती है जिन्हे खुद पर विश्वाश हो, क्योंकि ऐसे लड़को की इमेज स्ट्रांग होती है और लड़किया उनके साथ सेफ फील करती है, इसलिए आपका खुद पर विश्वाश होना बहुत जरुरी है जो आपकी बातो से भी झलकना चाहिए।
जब आपको खुद पर विश्वाश नही होगा तो आप खुद को लड़की के बराबर नहीं मानोगे, खुद को लड़की से कम आकोगे और अगर आपके मन में ऐसा आ गया तो आप लड़की से अच्छे से कभी भी बात नहीं कर पाओगे।
8. ज्यादा खयाली प्लॉव पकाकर बात करने ना जाये
जब आप किस लड़की को पहली बार देखते हो उसके बारे में बहुत ज्यादा खयाली प्लॉव ना पकाये ख्याली प्लाव से हमारा मतलब हे जैसे आपने पहली बार किसी लड़की को देखा और वो आपको अच्छी लगी तो आपने बहुत से अपने ख्याल बना लिए की ये आपकी फ्यूचर GF बनेगी या यही आपकी वाइफ बनेगी क्योंकि ये सिर्फ आपके ख्याल हे उस लड़की के नहीं और कोई भी पहली मुलाकात में आपकी GF या वाइफ नहीं बन जाएगी ऐसा सोचने से आप बात करते समय जल्दबाजी कर सकते हो या कुछ ऐसा बोल सकते हो जिससे लड़की नाराज हो सकती है तो आपकी बात बनने से पहले ही बिगड़ सकती है।
किसी भी लड़की से बात आपको शुरू से ही शुरू करना पड़ेगी चाहे अपने मन में कितने भी ख्याली प्लाव पकाये हुए हो।
9. लड़की की तारीफ करे
जब आपकी लड़की से थोड़ी बात हो जाए तो बात आगे बढ़ाने के लिए आप लड़की की तारीफ करे तारीफ तो हर किसी को पसंद है और खासकर लड़कियों को, लड़की की कोई खास बात नोट करो और जो उसकी कोई आदत हो या अच्छी बात हो और फिर उसकी तारीफ करो की आपको उनकी ये बात अच्छी लगी जब आप इस तरह तारीफ करोगे तो लड़की आपसे बहुत जल्दी इम्प्रेस हो जाएगी, है पर तारीफ करते समय इस बात का ध्यान भी रखे की वो तारीफ झूठी नहीं लगनी चाहिए।
10. बोलने से ज्यादा सुने
जब आप लड़की से बात कर रहे हो तो एक बात का जरूर ध्यान रखे की लड़की की बाते भी अच्छे से सुने और उनकी बात पूरी होने दे लड़कियों को बिलकुल पसंद नहीं हे की उन्हें कोई बात करते हुए बिच में टोक दे इसलिए आपको उनकी बात सुन्ना भी उतना ही जरुरी है जितना अपनी बात कहना।
लड़की को इम्प्रेस कैसे करे WhatsApp पर
Conclusion – लड़की से कैसे बात करे
दोस्तों हम उम्मीद करते है हमने जो भी टिप्स बताये है वह आपके बहुत काम आयेंगे तो अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही यह भी बताये दोस्तों की आपको हमारा ये आर्टिकल लड़की से कैसे बात करे कैसा लगा अगर आपको लगता है इसे किसी के साथ शेयर किया जा सकता है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके अपनी राय भी जरूर दीजिये धन्यवाद

Singh is an experienced spiritual writer and the resident author at Guruvanee.com. With a deep passion for exploring the mystical aspects of life, Singh delves into various spiritual traditions, philosophies, and practices to inspire readers on their spiritual journeys.