नकारात्मक विचार कैसे दूर करे | नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाये

Advertisements

नकारात्मक विचार कैसे दूर करे – जब नकारात्मक विचार किसी के अंदर घर कर लेते है, तो वह कुछ भी नया करने से डरने लगते है और कभी कभी स्तिथि बहुत भयानक हो जाती है, नकारात्मक विचार हमे उत्साह हीन कर देते है हम बहुत हताश हो जाते है, नकारात्मक विचार अत्यधिक सोच के कारण भी आते है और इसके कई कारण हो सकते है जैसे – बिज़नेस में घाटा, प्यार में धोखा, पारिवारिक विवाद, अधिक कर्ज होने पर और भी बहुत से कारण हो सकते है।

नकारात्मक विचार कैसे दूर करे

नकारात्मक विचार दूर करने के उपाय – नकारात्मक विचार दूर कैसे करे

अपने भ्रम को दूर कीजिये

आपके साथ कुछ ऐसा हुआ होगा जिस कारण आप नकारात्मक हो गए हो और आपको नकारात्मक विचार आने लग गए, पर यकीन मानिये ये सिर्फ आपका भ्रम है बहुत से कारण होते है जिससे हम जिंदगी में नकारात्मक हो जाते है जैसे प्यार में धोखा, हम कुछ नये काम की शुरुवात करते है तो उसमे सफलता नहीं मिलती तो भी हम नकारात्मक हो जाते है,

पर दोस्तों ये जिंदगी का सच नहीं है जब हमे कोई लड़का/लड़की धोखा देते है तो हो सकता है वह कही और अटैच हो जाते है जिसके कारण आप अपने आप को कम आंकने लग जाते हो पर दोस्तों अगर कमी होती तो आपका पार्टनर आपसे कभी प्यार ही नहीं करता उसके धोखा देने से पहले वो आपके पास ही था मतलब आपमें भी कुछ खास बात है जो अभी भी है जिसने धोखा दिया वो इंसान गलत है आपमें कोई कमी नहीं है उसने जिसके लिए आपको छोड़ा है वो जल्द ही उसको भी किसी और के लिए छोड़ देगा तो उसमे आप में कमी कैसे आ गई अगर ऐसे ही कुछ कारण आपके भी है तो आप भी संभल जाइये नकारात्मक विचार के लिए कोई जगह ही नहीं है यहाँ।

दूसरा जो सबसे बड़ा कारण होता है वो है हम कुछ काम की शुरुवात करते है और उसमे असफल हो जाते है ऐसा मेरे साथ भी हुआ था दोस्तों मेने २ ब्लॉग वेबसाइट पर एक साथ काम शुरू कर दिया था और इसके साथ ही यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट कर लिया था पर में जॉब के साथ ये सब करता था तो मुझे कही भी सफलता नहीं मिल रहि थी क्योंकि में एक साथ बहुत सारे काम कर रहा था और में भी नकारात्मक हो गया था, पर फिर मेने सारे काम बंद कर दिया और सिर्फ एक जगह ध्यान लगाया इसी ब्लॉग वेबसाइट पर और अब मुझे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है में सिर्फ एक जगह ही अपना ध्यान लगा रहा हु और इससे मुझे फायदा मिल रहा है, हो सकता है आप भी एक ही टाइम बहुत जगह ध्यान लगा रहे हो जिस कारण आप भी सफल नहीं हो पाए और आपको नकारात्मक विचार आने लगे हो पर आप सोचिये आपने जो भी किया क्या उसमे आपने अपना १००% दिया और नहीं तो फिर नकारात्मक विचार क्यों।

अपने आप को स्पेशल समझे

दोस्तों भगवान् ने जो भी बनाया है वो सब स्पेशल है और आप भी उसमे से एक हो, अगर आप अपने आप को किसी से कम समझते हो तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है, हर एक इंसान के पास अपना टेलेंट होता है हो सकता है आप किसी से ऐसी फील्ड में अपने आपको को किसी से compare कर रहे हो जो टेलेंट आपके पास है ही नहीं, आप अपने टेलेंट को पहचानिये और उसी दिशा में आगे बढिये।

ऐसे लोगो के बारे में पढ़िए जो असफल होने के बाद सफल हुए है

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो बहुत बार अपने जीवन में असफल हुए है पर उन्होंने हार नहीं मानी और बाद में वो एक सफल इंसान बने, उन्होंने कभी अपने आप पर नकारात्मक विचारो को हावी नहीं होने दिया, और जब इन के बारे में जानकारी निकलोगे तो आपको पता पढ़ेगा की आपके साथ तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जो आप इतने नकारात्मक हो जाओ।

किताबे पढ़ने की आदत डाले

किताबे ज्ञान का भंडार होती है और नकारात्मक विचारो को दूर करने में किताबे बहुत काम आएगी किताबे हमे जिंदगी की सही राह दिखाती है जीवन में जितने लोग सफल हुए है सभी में किताबे पढ़ने की आदत है किताबो की एक अलग ही दुनिया होती है जो इसमें डूबता है ज्ञान के सागर में खो जाता है फिर नकारात्मक विचारो के लिए कोई जगह नहीं रहती।

मोटिवेशन स्पीकर को सुनिए

अगर आपको पढ़ना पसंद नहीं है तो कुछ ऐसे मोटिवेशन स्पीकर है जो हमे नकारात्मक विचारो से उबरने में मदद कर सकते है, इन्हे आप सुने तो आपमें सकारात्मक सोच का विस्तार होगा और नकारात्मक विचार धीरे धीरे आना बंद हो जायेंगे।

मनोचिकित्सक से सलाह ले

अगर आपने सारी कोशिशे कर ली है फिर भी आप नकारात्मक विचारो से बाहर नहीं आ पा रहे है तो आप मनोचिकित्सक की सलाह ले और ये करने में किसी भी तरह की शर्म नहीं करे, यह एक सामान्य बात है जैसे हम अन्य किसी बीमारी के लिए डॉक्टर के पास जाते है उसी तरह यह भी है।

समझदार कैसे बने

Conclusion – नकारात्मक विचार कैसे दूर करे

दोस्तों आप नकारात्मक विचार दूर करने के लिए हमारे दिए गए उपाय अपना सकते है वैसे पूरी उम्मीद है आप यह उपाय फॉलो करके नकारात्मक विचारो से बाहर आने में सफल हो सकते है फिर भी अगर आप नहीं होते है तो आप मनोचिकित्सक की सलाह ले सकते है, दोस्तों कमेंट करके आप जरूर बताइयेगा की आपको हमारा ये आर्टिकल “नकारात्मक विचार कैसे दूर करे” कैसे लगा।

Advertisements

2 thoughts on “नकारात्मक विचार कैसे दूर करे | नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाये”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी