कम्युनिकेशन असल में संचार करने की बेहद सहज और प्रत्यक्ष प्रक्रिया है।इसके द्वारा दो या दो से अधिक लोगों के बीच सूचना का आदान-प्रदान होता है। वही हिंदी में कम्युनिकेशन का अभिप्राय संचार अथवा सम्प्रेक्षण से लगाया जाता है। Communication skills in hindi को लेकर आज के समय में लोग काफी जागरूक हो गए है।ये पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का हिस्सा हो गया है।
मौजूदा समय में जिसकी जितनी अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होती है वो उतना कामयाब होता है। आज के खास ब्लॉग में आपको Communication skills in hindi के बारे में बेहद जरूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल एक व्यक्ति को अपनी बात को एक या अन्य व्यक्तियों के बीच रखने में काफी प्रभावी साबित होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी व्यक्ति से आपके बातचीत करने के तरीके को सहज शब्दों में कम्युनिकेशन स्किल कहते है।
हम में से बहुत लोग हैं जिन्हें Communication Skills Meaning in Hindi के बारे में बहुत अधिक नहीं पता होता है और वो इसके महत्व को नहीं समझते हैं। यही वजह है कि वो जीवन में कामयाब नहीं हो पाते हैं। एक प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल चुंबक की तरह होती है जो कि व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है।एक लीडर के अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल का होना बेहद जरूरी होता है। अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो लोग आपके पीछे खींचे चले आयेंगे। आपकी बातों से वो काफी प्रभावित होगे।
कम्युनिकेशन स्किल हर क्षेत्र में बहुत काम आती है। चाहे वो आपका बिजनेस हो या फिर कोई जॉब ही क्यों न हो। कम्युनिकेशन स्किल दो लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है ।
जितने भी महापुरुष हुए है। उनके व्यक्तित्व के बारे में पढ़ने पर आपको पता लगेगा कि वो कम्युनिकेशन स्किल मामले में काफी अच्छे थे।वही इंटरव्यू के दौरान बहुत से अभ्यर्थी मात्र इस वजह से सेलेक्ट नही हो क्योंकि उनकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी नहीं होती ।आप शायद नही जानते होगे कि जिसकी कम्युनिकेशन अच्छी नहीं होती उसके कॉन्फिडेंस में भी कमी आती है। तो अब तक आप समझ ही गए होंगे कि What Is Communication Skills In Hindi और Communication Skills Kaise Improve Kare तो चलिए जानते हैं। इसकी पूरी जानकारी Communication Skills In Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से।
अधिकांश लोगों का प्रश्न होता है कि Communication Skills Kya Hai तो ऐसे में आपको बता दें कि किसी भी प्रकार की सूचना एवं जानकारी का आदान प्रदान करना ही असल में कम्युनिकेशन होता है। हम अपने दिन प्रतिदिन के जीवन में छोटी से बड़ी सूचना अथवा जानकारी दूसरों को देते रहते हैं। इसे ही कम्युनिकेशन स्किल कहते हैं ।दरअसल कम्युनिकेशन स्किल बातचीत का संप्रेषण का ही एक भाग है। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल वाले व्यक्ति से लोग प्रभावित होते हैं और उन्हें और सुनना पसंद करते हैं।
किसी से बातचीत करने के दौरान आपको सामने वाली की कम्युनिकेशन स्किल का बखूबी रूप से पता चल जाता है कि उसका कम्युनिकेशन करने का तरीका कैसा है। उसकी Communication Skill उसकी बौद्धिक क्षमता के बारे में भी बताती है।
Type of communication
कम्युनिकेशन स्किल तीन प्रकार की होती है जो कि नीचे बताई गई है।
- मौखिक संचार
- लिखित संचार
- अमौखिक संचार
1. मौखिक संचार
मौखिक संचार का अभिप्राय उस संचार प्रणाली से है जिसमें दो या दो से अधिक लोगों के बीच में बोलकर जानकारी साझा की जा सकती है।अधिकांश तौर पर हम इसी संचार शैली का प्रयोग करते हैं। हालांकि शब्द मौखिक और लिखित दोनों रूपों में हो सकते हैं।इसका प्रयोग आमतौर पर फोन पर या समूह में अपनी बात को रखने के लिए लोग करते हैं।
2. लिखित संचार
जैसा कि आपको इसके नाम से अंदाजा लग गया होगा कि लिखित संचार से अभिप्राय व्यक्ति के लिखित तौर पर की गई अभिव्यक्ति से है। इस संचार प्रणाली में व्यक्ति अपनी बात को लिखकर एक ही अनेक व्यक्तियों के बीच अपने विचार व्यक्त करता है जैसे कि पत्र ,मैनुअल रिपोर्ट ,टेलीग्राम आदि के लिए साधारण रूप से लोग लिखित रूप से संदेश ,आदेश या निर्देश भेजते हैं।
3. अमौखिक संचार
अमौखिक संचार को एक लिहाज से मैनुअल भाषा भी कहा जा सकता है। इसमें आप बिना बोले व लिखे शब्दों के प्रयोग के बिना अभिव्यक्ति कर रहे होते हैं। इस प्रकार के संचार साधन में आपकी बॉडी लैंग्वेज, चेहरे के हाव-भाव और आंखों के झपकाने आदि का अधिक प्रयोग किया जाता है।
आमतौर पर लोगों की जिज्ञासा रहती है कि वो अपनी कम्युनिकेशन स्किल को कैसे सुधारें।प्रभावी कम्युनिकेशन कम्युनिकेशन स्किल के अभाव में अभ्यर्थी का इंटरव्यू में सिलेक्शन होते होते रह जाता है।यही वजह है कि आजकल कम्युनिकेशन स्किल को सुधारने के लिए कई कोर्स चलाए जा रहे हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो छोटी मोटी बातों को ध्यान में रखकर अपनी कम्युनिकेशन स्किल को प्रभावी बना सकते हैं ,तो चलिए ऐसी ही कम्युनिकेशन को सुधारने के लिए कुछ ऐसे ही छोटी मोटी कारगर टिप्स के बारे में जानते हैं।
1. बॉडी लैंग्वेज पर खासा ध्यान दे
कम्युनिकेशन के दौरान आमतौर पर उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिए कि उसकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है ? Communcation के दौरान आप की बॉडी लैंग्वेज सामने वाले के सामने छलक जाती है ।कभी-कभी आप कुछ और कहना चाहते हैं ,लेकिन आपकी बॉडी लैंग्वेज कुछ और कह रही होती है। इससे सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन नहीं पड़ता। यही वजह है की आपको जॉब मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
2. सामने वाले की बात पर गौर करे
आप किसी से बात कर रहे होते हैं तो आपको चाहिए कि सिर्फ आप अपनी ही बातों को ही न कहे बल्कि सामने वाले की बात को भी ध्यान से सुने ,क्योंकि एक क्योंकि अच्छी कम्युनिकेशन के लिए जितना अधिक बोलना जरूरी है, उससे कहीं अधिक सामने वाले की बातों को भी सुनना आवश्यक है। जब आप सामने वाली की बातों को गौर से सुनेंगे, तभी आप उसका हाजिर जवाब पेश कर पाएंगे और वो आपसे प्रभावित हो सकेगा।
3. कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव एटिट्यूड में रहे
Communication करते समय आपको एक बात का खास ख्याल रखना होता है।जिसके मुताबिक जब आप अपनी बात किसी से कह रहे होते हैं ,तो उस दौरान आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए। तभी आप सामने वाले को भी प्रभावित कर सकेंगे। कुछ बोलने से पहले सोचें ।कम्युनिकेशन के दौरान आपका कॉन्फिडेंस होना आपकी योग्यता को दर्शाता है।
4. आई कांटेक्ट बनाने रखे
जब आप किसी से बातचीत कर रहे होते हैं तो उस दौरान आपको चाहिए कि आप सामने वाले से आई कांटेक्ट करके ही बात करें ।अगर बातचीत करने के दौरान आप सामने वाली की आंखों में देख कर बात करते हैं तो इससे आपकी कॉन्फिडेंस लेवल में इजाफा होता है और सामने वाला भी आपकी बातों को सुनने में दिलचस्पी लेने लगता है। अगर आप ऐसा नहीं करते ऐसा नहीं करते तो कहीं ना कहीं सामने वाला आप में दिलचस्पी लेना कम कर देता है और आप जिस उद्देश्य उससे बातचीत कर रहे हैं वो उद्देश्य पूरा नही हो पाएगा।
5. पॉइंट टू पॉइंट बातें रखें
ऐसा आमतौर पर देखा गया है कि हम सामने वाले को अपनी बात तभी समझा पाते हैं ,जब हम पॉइंट टू पॉइंट बातें रखते हैं ,ऐसे बहुत लोग हैं जो किसी बात को एक साथ ही एक बार में बोलकर खत्म कर देते हैं।ऐसा करने से सामने वाला ठीक से समझ नहीं पाता और वो आपके किसी प्रोजेक्ट में दिलचस्पी नहीं लेता इसलिए आपको चाहिए की बातचीत के दौरान पॉइंट टू पॉइंट अपनी बातें रखें।जिससे सामने वाला आपको सुन और समझ सके।
Conclusion – Communication skills in hindi
आज के आर्टिकल में आपको Communication skills in hindi के बारे में बेहद खास जानकारी प्रदान की गई जोकि आज के हर नवयुवा के जानना जरूरी है।अच्छी कम्यूनिकेशन के बगैर व्यक्ति जीवन में कुछ बड़ा नही कर सकता।कम्युनिकेशन स्किल आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करती है। प्राइवेट कंपनी में जॉब पाने के लिए ये बेहद जरूरी है कि आपको कम्युनिकेशन स्किल प्रभावी हो। कंपनी में शीर्ष पर वही पहुंच पता है जोकि बातचीत करने में काफी कुशल हो। वो अपनी बातो को बेहद सहज तरीके से लोगो को पहुंचा पाने में सक्षम होता है।
लाइफ में आगे बढ़ने के लिए क्या करे
चतुर चालाक कैसे बने तरीके
Life Ko Successful Kaise Banaye in Hindi
समझदार कैसे बने
नकारात्मक विचार कैसे दूर करे
प्यार क्या है ? सच्चा प्यार क्या है
बचत करने के 5 आसान तरीके
मोबाइल की लत को कैसे दूर करे
Singh is an experienced spiritual writer and the resident author at Guruvanee.com. With a deep passion for exploring the mystical aspects of life, Singh delves into various spiritual traditions, philosophies, and practices to inspire readers on their spiritual journeys.