True Love Real Love Love Letter in Hindi – अगर आप चाहते है की जिससे आप प्यार करते है, उन्हें आप बता पाए की आपका प्यार कितना सच्चा है तो हम आज आपके लिए ऐसे ही कुछ लव लेटर लेकर आये है, जिनमे आप थोड़ा बहुत चेंज करके अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को दे सकते है और वो इस खत के जरिये जान जायेंगे की आप उनसे कितना सच्चा प्यार करते हो।
जब आप किसी से सच्चा प्यार करने लग जाते हो, तो उनके बिना रहना बहुत मुश्किल हो जाता है, हर वक़्त उनसे मिलने की इच्छा होती है चाहे जितनी परेशानी हो या गुस्सा आ रहा है उन्हें देखकर मूड भी अच्छा हो जाता है और गुस्सा भी रफ्फूचक्कर हो जाता है, हमारी जिंदगी में उस इंसान की अहमियत अचानक ही बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, उसे हम उदास या दुखी नही देख सकते है, ऐसा लगता है जैसे उसके सारे दुःख हम लेले और उन्हें सिर्फ ख़ुशी ही ख़ुशी दे, पर यह सारे जस्बात हमारे मन में ही होते है, जिससे हम प्यार करते है उन्हें कभी जाता ही नही पाते की हम उन्हें कितना प्यार करते है, अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो हम आज आपके लिए लाये है “True Love Real Love Love Letter in Hindi” अगर आप भी खत के जरिये अपने सच्चे प्यार का इजहार कर सकते हो और ये खत पढ़ कर उन्हें यह पता पढ़ जायेगा की आप उनसे कितना सच्चा प्यार करते हो।

True Love Real Love Love Letter in Hindi
सुनो ना
कुछ कहना चाहता हु तुमसे
तुम सोच रही होगी मेने ये खत क्यों लिखा तुम्हे, जबकि में तो कॉल पर भी बोल सकता हु या सामने से भी बोल सकता हु, पर सच बताऊ तो नही बोल सकता था, तुम्हारे सामने दुनिया भर की बकवास कर लेता हु पर जो बात आज में तुमसे बोलने जा रहा हु वो सामने नही बोल पाता हु कभी भी, हाँ अच्छा तुम जानना चाहती हो वो बात क्या है।
वो बात है की में तुमसे बहुत बहुत बहुत ज्यादा प्यार करता हु, शायद इतना प्यार की में तुम्हे शब्दों में नही बता सकता, मुझे नही पता में कैसा हु अच्छा या बुरा पर में ये जानता हु की मेरी किस्मत बहुत अच्छी है, जो तुम मुझे मिली और पता है में जब भी तुम्हे देखता हु तो मुझे एक गाना याद आता है जानना चाहोगी कोनसा? में बताता हु “कैसे मुझे तुम मिल गई…… किस्मत पे आये ना यकीन……”
तुम सोच रही होगी आज मुझे ये क्या हो गया है में कैसी बात कर रहा हु, कही में पागल तो नही हो गया, हाँ पागल तो हो गया हु में तुम्हारे प्यार में, तुमसे मिलने की तड़प तुम्हे दिन रात मिस करना, तुम्हारी आवाज सुनकर वो सुकून मिलना तुमसे एक दिन बात ना हो तो बेचैन हो जाता हु में, और ये सब मुझे क्यों हो रहा है पता है, क्योंकि तुम हो ही इतनी अच्छी की मेरा खुद पर कण्ट्रोल नही है।
प्रेम के लिए कोई दिन या समय तय नही होता, प्रेम तो हर दिन हर घडी हर लम्हे में होता है, कोई किसके लिए करता है इतना जो तुम मेरे लिए करती हो, बड़े प्यार से जब तुम मुझे अपने हाथ से खाना खिलाती हो, जब में दुखी होता हु, मुझे अपनी गोद में किसी बच्चे की तरह सुला कर जब मेरे सर पर हाथ फेरती हो और मेरी हिम्मत बड़ा देती हो।
आज में जो भी उसमे बहुत बड़ा हाथ है तुम्हारा मेरी कमजोरियों को तुमने दूर किया, मुझे आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया, यही तो प्यार हैना जो सिर्फ साथ में रहना नही चाहता एक दूसरे को आगे बढ़ते देखना चाहता है, जिसे हम चाहते है उसकी ख़ुशी में खुश रहना चाहता है।
अगर मेरी माँ के बाद किसी ने मुझे इतना समझा है तो वो तुम हो, मेरे बारे में मुझे भी इतना नही पता जितना तुम्हे पता है, में कभी जाने अनजाने में तुम्हे दुःख भी पहुँचता हु, मुझे पता है तुम मुझे बहुत प्यार करती हो इसलिए मेरे गुस्से को भी झेल जाती हो पर ज्यादा बात ना बढे इसलिए चुप हो जाती हो, और बाद में मुझे प्यार से समझाती हो,
जब दोनों का थोड़ा सा भी झगड़ा होता है तो लड़ना और फिर दोनों रोते है, हाँ प्यार में लड़ाईया होती है, और आगे भी होगी पर एक बात मुझे पता है इन लड़ाइयों से ना मेरा प्यार कम होगा ना तुम्हारा हम फिर उतने ही प्यार से एक दूसरे के आशु भी पोछेंगे।
एक बार फिर से यही कहना चाहता हु की में तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हु कभी भी मुझसे दूर मत जाना क्योंकि में तुम्हारे बिन अधूरा हु, और तुम्हारे बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नही करता Love you so much jaan
प्यार का इजहार
ऐ सुनना,
कैसी हो तुम
तुम्हे एक बात बताना चाहता हु यार, तुम्हे पता है में एक लड़की से प्यार करता हु, उसे मूवी ले जाना चाहता हु, उसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहता हु, घूमना चाहता हु उसके साथ, वैसे क्या तुम मेरे साथ मूवी चलोगी, ओह्ह अच्छा तुम्हे तो वो लड़की के बारे में जानना होगा जिसे में प्यार करता हु, बताओ ना यार उसे कैसे बताऊ की में उसे प्यार करता हु।
जब भी उसे मिलता हु दिमाग काम नही करता और दिल हे की ज्यादा काम करने लग जाता है मतलब तेज धड़कने लग जाता है, अब तुम ही बताओ कैसे बताऊ उसे में उसके सामने जा कर मेरी आवाज ही नही निकलती, चलो वैसे में तुम्हे बताता हु की वो लड़की कौन है वो लड़की अभी इस वक़्त ये खत पढ़ रही है, हाँ जी वो तुम ही हो में तुमसे प्यार करता हु, Love you so much.
मेरे मन में जो था वो बता दिया मेने, अब तुम इसे मेरा प्यार समझो या मेरी गुस्ताखी पर सच यही है की में तुमसे बहुत प्यार करता हु, और ऐसा नही है की बस मेरे मन में आया और मेने तुमसे प्यार का इजहार कर दिया, में खुद को पहले हर तरह से तैयार किया है, में तुम्हारे लिए इस दुनिया से भी लड़ सकता हु, तुम्हारी खुशी के सबकुछ कर सकता हु, और यदि हमारी राह में कोई परेशानी आती है तो उन सब के लिए भी तैयार हु, और उसके बाद ही मेने तुमसे प्यार का इजहार किया है।
मेरा प्यार सिर्फ चार दिन वाला नही है ये जीवन भर के लिए है, क्योंकि ये मेरा सच्चा प्यार है जो मुझे तुमसे हुआ है, शुरू में मुझे ये समझ नही आया की क्योंकि में तुम्हारे बारे में सोचता रहता हु, तुम जब भी सामने आती हो दिल को एक सुकून मिलता है, पर धीरे धीरे मेने ये जाना की में तुमसे प्यार करता हु।
मेरे मन में जो था वो मेने तुम्हे बता दिया अब बारी तुम्हारी है, मुझे बताओ क्या तुम मेरे साथ मूवी देखें चलोगी, मेरे साथ लॉन्ग ड्राइव पर चलना चाहोगी, मेरे पीछे मेरी बाइक पर बैठना चाहोगी, मुझे तुम्हारे रिप्लाई का इन्तजार रहेगा, Love you so much….
Conclusion – True Love Real Love Love Letter in Hindi
दोस्तों ये थे कुछ लव लेटर जिससे आप किसी भी को अपने सच्चे प्यार का एहसास करा सकते हो, हमे कमेंट करके जरूर बताना की आपको ये लव लेटर कैसे लगे और आपको लगता है की इन्हे किसी के साथ शेयर किया जा सकता है तो शेयर भी अवश्य करे धन्यवाद
- Emotional love letter for girlfriend in hindi
- लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए
- Love letter kaise likhe in hindi
- प्यार भरी लव लेटर | दिल को छू जाए ऐसा लेटर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर और वेब डेवलपर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं।