लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए – Love Letter In Hindi

Advertisements

लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए – अगर आपको लगता है इस डिजिटल दुनिया में आज के समय में कोन लव लेटर लिखता होगा तो आप गलत सोचते है, अगर आपको किसी को ये जताना है की आप उससे कितना ज्यादा प्यार करते है तो आपको लव लेटर ही लिखना चाहिए, क्योंकि हम अपनी फिलिंग को जितना अच्छा लिखकर बता सकते है, शायद उतने अच्छे से बोलकर नही बता सकते, आपको भी लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह आये है, आज हम आपके लिए 2 लव लेटर लेकर आये है, जिसमे आप थोड़ा सा बदलाव करके किसी को भी अपने दिल की बात बता सकते हो।

लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए

First love letter in hindi

Dear Name

क्या तुम्हे पता है कभी हमारी जिंदगी में कोई ऐसा शख्स आता है, जिसके आने से हमारी जिंदगी बहुत खुशनुमा हो जाती है, हमारे अंदर एक अलग ही ऊर्जा आ जाती है, सच कहु तो जैसे हमे जिंदगी जीने की कोई वजह मिल जाती है, तुम्हे पता है मेरी जिंदगी का वो शख्स कोन है जिसके आने से मुझे जिंदगी जीने की वजह मिल गई है. क्या जानना चाहोगी तुम वह नाम? तो सुनो वह तुम हो, हाँ वह तुम ही हो जिसने मेरी रातो की नींद और दिन का चैन छीन लिया है, ना जाने ऐसा क्या जादू कर दिया है तुमने इस दिल पर अब ये मेरी भी नही सुनता बस तुम्हे देखने तुमसे मिलने की जिद करता है तुम्हारे पास रहना चाहता है।

मुझे कभी लगा नही था की कोई ऐसी भी लड़की भी आएगी जो इस कदर मेरे दिल पर राज करने लग जाएगी, और मेरा दिल मेरा ही नही रहेगा, जब तुमसे पहली बार मिला था, जब मेरा दिल जोरो से धड़का जरूर था, पर सच बताऊ मुझे उस वक़्त भी नही पता था की ये तुम्हारे लिए इतना पागल हो जायेगा, जैसे जैसे में तुमसे मिला तुम्हे जाना और ये पता पड़ा की तुम कितनी अच्छी हो बस मेरा दिल तो तुम्हारे नाम से ही धड़कने लगा, तुम्हारी एक खास बात बताऊ जो मुझे अच्छी लगी, तुम बहुत ज्यादा खूबसूरत हो पर तुम्हारा दिल और भी ज्यादा खूबसूरत है, तुम्हारी सादगी, तुम्हारा हसना, बोलना में तो तुम्हारी हर एक अदा पर फ़िदा हो गया हु।

आज इस लेटर के जरिये में तुमसे एक बात कहना चाहता हु, की में तुमसे प्यार करने लगा हु, बहुत ज्यादा प्यार करने लगा हु, और ये मेरी सच्ची मोहब्बत है, में वैसा लड़का नही हु जो हर किसी को अपना दिल दे बैठता है, ये दिल सिर्फ तुम्हारे लिए ही धड़कता है, लव यू सो मच (नाम) .

मुझे पता है मेने इस खत में बहुत कुछ लिख दिया हे, वो भी बिना ये जाने की तुम मेरे बारे में क्या सोचती हो, पर मेरे लिए ये बात कहना बहुत जरुरी था, कब तक में इसे अपने दिल में छुपाये रखता, मेने बहुत बार सोचा तुमसे मिलकर ये बात कह दू पर कभी हिम्मत ही नही कर पाया, इसलिए आज इस खत का सहारा लेना पड़ा।

में उम्मीद करता हु तुम नाराज नही होगी, और मेरे सच्चे प्यार को समझोगी, पर फिर भी अगर तुम मेरे प्यार को स्वीकार नही करना चाहोगी तो भी कोई बात नही में तुम्हे कभी परेशान नही करूँगा और इस खत और इस बात को हम भूल जायेंगे, तुम्हारी हाँ और ना दोनों की ही में बहुत विनर्मता से स्वीकार करूँगा।

तुम्हारा
नाम

First propose love letter in hindi

Dear Name

कैसी हो तुम | आज में तुम्हे कुछ कहना चाहता हु, जो में बहुत समय से कहना चाह रहा था पर कभी हिम्मत ही नही कर पाया, इसलिए में इस खत के जरिये तुम तक यह बात पंहुचा रहा हु, जब मेने तुम्हे पहली बार देखा था ना जाने कैसे इस दिल में एक हलचल सी मच गई थी, वैसे तो उस वक़्त तुम मेरे लिए अनजान थी, पर ना जाने क्यों मुझे तुम्हे देखकर अपनापन सा महसूस हुआ, और तुम्हे देखकर ही तुमसे दोस्ती करने की चाहत मेरे मन में उठने लगी, और किस्मत से हमारी जान पहचान भी हो गई, मुझे नही पता तुमने कभी मेरी चोर निगाहो पर गौर किया या नही, जो सिर्फ तुम्हे ही देखती रहती है, और जैसे तुम मेरी तरफ देखती हो मे तुमसे नजर हटा लेता हु, तुमसे मिलने के बाद, मेरे मन में कुछ ज्यादा ही विचार चलने लगे है, पहले बिस्तर में जाने के बाद नींद आ जाती थी पर अब तुम्हारे बारे में ही सोचता रहता हु, आज तुमसे क्या बाते की, आज तुम कैसी लग रही थी, बस तुम्हारे ही ख्यालात मन में चलते रहते है और तुम्हारा ही चेहरा बार बार सामने आते रहता है।

आज से पहले मुझे कभी इस तरह का अहसास नही होता था, शुरू में तो में भी नही समझा की ऐसा क्यों हो रहा मेरे साथ, हमेशा तुम्हारे बारे में ही सोचना, तुम्हे खुश देखकर खुश हो जाना, तुम्हे परेशान देखकर परेशान हो जाना, तुमसे मिलने के बहाने ढूढ़ना, तुम्हारा इन्तजार करना पर धीरे धीरे मुझे अहसास होने लगा की ये तो प्यार है, हाँ में तुमसे प्यार करने लगा हु, और आज में तुमसे अपने प्यार का इजहार करता हु I Love You.

इस खत के जरिये मेने तुम्हे मेरे मन की बात बताई है, मुझे नही पता तुम मेरे बारे में क्या सोचती हो, पर तुम्हारा जो फैसला होगा मुझे वो मंजूर है, तुम्हारा जो भी फैसला हो बिना किसी झिझक में मुझे बता देना, में तुम्हे विश्वास दिलाता हु की तुम हाँ कहो या ना, में हमेशा ही तुम्हारा सम्मान करूँगा।

तुम्हारा
नाम

love letter in hindi for boy

Dear Name

कैसे हो आप? उम्मीद करती हु आप अच्छे होंगे, पर अगर आप यह पूछो की में कैसी हु तो में अच्छी तो हु पर पहले जैसी नही हु, कुछ दिनों से ना जाने क्या हो गया है, कंही मन ही नही लगता रातो में नींद नही आती, बस हमेशा तुम्हारे ही विचार आते रहते है, तुमसे वो पहली मुलाकात, तुमसे जब दोस्ती हुई वो लम्हा, तुम्हारे आने के बाद जिंदगी बहुत बदल सी गई है, में बहुत ही खुश रहने लगी हु, मुझे अब गाने सुनना अच्छा लगने लगा है, गानो का मतलब समझ आने लगा है, तुमसे मिलने की इच्छा होती है, सोचती हु बहुत सी बाते करुँगी , पर जब तुमसे मिलती हु तो सब कुछ भूल जाती हु, की क्या बात करू, और घर आने के बाद भी किसी काम में मन नही लगता बस तुम्हारे ही ख्यालो में खोई रहती हु, तुम कैसे बात करते हो कैसे बैठते हो, तुम्हारा हसना बस यही सब घूमते रहता है आँखों के सामने, मुझे बताओ ना मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है, क्या ये प्यार है, हाँ मुझे तो ऐसा ही लगता है की ये प्यार है, में प्यार करने लगी हु तुमसे, तुमने मेरे दिलो दिमाग पर कब्ज़ा कर लिया है, दिल भी तुम्हारा ही नाम लेकर धड़क रहा है, दिमाग भी सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता रहता है।

मुझे नही पता तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो, और तुम्हारे मन में क्या है, पर में आज इस खत की जरिये तुम्हे यही बताना चाहती हु की में तुमसे बहुत प्यार करने लगी हु, मेने अपने दिल की बात तुम्हे बता दी, इस बारे में तुम्हारा जो भी फैसला है, प्लीज मुझे बताना की तुम मेरे बारे में हो, अगर तुम हाँ कहोगे तो मुझे दुनिया की सबसे खुशी मिल जाएगी, पर अगर तुम ना कहोगे फिर भी में तुमसे यह उम्मीद करुँगी की हमारी दोस्ती नही टूटेगी और हम आगे भी वैसे ही दोस्त रहेंगे जैसे अभी है, एक बार फिर से प्यार के इजहार के साथ में अपने शब्दों को रोक रही हु और तुम्हारे जवाब का इन्तजार कर रही I Love You .

तुम्हारी
Name

Love letter in hindi for Girlfriend

Dear Aashi ,
हो सकता है तुम सोचो की आज मुझे खत लिखने की जरुरत क्यों पढ़ गई, में तो तुमसे वैसे भी सब बोल सकता हु जो मुझे बोलना है, हाँ बिलकुल में तुम्हे सबकुछ ऐसे ही बोल सकता हु, पर मुझे लगता है की दिल की बात सामने से कहने वो मजा नही है जो खत में लिख कर कहने से है, अब तुम सिर्फ शांत मन से मेरे दिल से लिखे इस खत को पढ़ो।आशी आज हमारे रिलेशनशिप को ३ साल होने आ गए, पर मुझे तो ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है की एक लड़की मेरे सामने आई थी, जिसे मेने उस दिन पहली बार देखा था और देखते ही प्यार हो गया था, पहली बार में ही ऐसा लगा की जैसे कोई रिश्ता हो इस लड़की से, सच में कितना खुशकिस्मत हु में की पहली बार में जो लड़की पसंद आई उससे दोस्ती भी हो गई और वो मेरी गर्लफ्रेंड भी बन गई, तुम्हारे साथ बिताया वो हर पल मुझे याद है, जब हमने साथ में डिनर किया था, और जब तुमने अपने हाथो से मुझे खाना खिलाया था, वो मेरा सबसे यादगार पल था, जब चलते चलते तुमने मेरा हाथ अपने दोनों हाथो से थाम लिया था, और में थोड़ा डर सा गया था की देख ना ले, तुम्हारे साथ में जब मूवी देखि थी और तुम मेरा हाथ थामकर बैठी थी, तुमसे जुडी हर एक याद ताजा है, जो में भूल नही सकता, कुछ कमी सी थी मेरी जिंदगी में तुमसे मिलने से पहले पर तुमने आकर जैसे वो कमी पूरी कर दी, बहुत प्यार करता हु में तुमसे आशी और हमेशा करता रहूँगा, वैसे हर किसी का जिंदगी में कोई कृश होता है, जो वो पा नही सकते पर मेने मेरे कृश को पा लिया है, तुम्ही मेरा कृश हो और तुम्ही मेरा प्यार, मुझे कभी छोड़कर मत जाना आशी, मुझे पता चाहे जितना प्यार हो रिश्ते में गलतफहमियां आहि जाती है, कभी हमारे रिश्ते में अगर कुछ ऐसा हो की किसी मोड़ पर में तुम्हे गलत लगु तो मुझसे बात करना, मुझसे नाराज मत होना और मुझे छोड़कर जाने की सोचना भी मत कभी, तुम्हारे बिना में कुछ भी नही हु, लव यू सो मच।सिर्फ तुम्हारा
Name

अगर आप किसी को लव लेटर देना चाहते है तो आप इन लव लेटर में थोड़ा चेंज करके, अपने प्यार का इजहार किसी से भी कर सकते हो हमने उदहारण के लिए लड़की को परपोज़ करने करने के लिए बताया है, यदि आप लड़की है और लड़के को परपोज़ करना है तो आप उसमे थोड़ा सा चेंज करके इसे यूज़ कर सकते हो

यदि आप जानना चाहते है की लव लेटर कैसे लिखते है, और कैसे सेंड करते है तो आप निचे दिए गए आर्टिकल पढ़ सकते है।

प्रेम पत्र किस तरह लिखे

प्यार भरी लव लेटर | दिल को छू जाए ऐसा लेटर

Conclusion – लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए

दोस्तों अगर आपको किसी को परपोज़ करना है तो, हमारे ये लेटर आपके बड़े काम आने वाले है, यदि आप किसी खास तरह के लेटर हमसे चाहते है जैसे – गर्लफ्रेंड, वाइफ, हस्बैंड, बॉयफ्रेंड, मदर, फादर के लिए तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये हम आपके लिए वो लेटर भी लेकर आएंगे, और आपको यह लव लेटर कैसे लगे हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा हम उम्मीद करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल “लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए” जरूर पसंद आया होगा ।

Advertisements

2 thoughts on “लव लेटर हिंदी में लिखा हुआ चाहिए – Love Letter In Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी