तो आपको भी आ गई है एक लडकी पसंद जिसको आप चाहते हैं लेकिन अभी तक आप जाकर उस से बात नहीं कर पाए हैं क्योंकि आपके अंदर एक डर है की ladki se kaise baat kare और ladki se baat karne ka tarika क्या है और किन टॉपिक पर बात करूँ तो दोस्तों आज मेने आपके लिए बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है इसमें आज मैं बताने वाला हूँ आपको की वो क्या क्या टॉपिक्स होते हैं जिनमें लडकियाँ बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट लेती हैं और इन पर बात करके आप लडकियों से घंटो भर तक बात कर सकते हैं तो दोस्तों ये मेरा खुद का अपनाया तरीका है तो चलो शुरू करते हैं
ladki se baat karne ka tarika
तो दोस्तों जो पहला टॉपिक है
पसंद और नापसंद
देखो दोस्तों हर एक लड़की का या हर एक इंसान की कुछ कुछ ना पसंद होती है। आपको भी कुछ पसंद होगा जाहिर सी बात है उस लडकी को भी कुछ ना कुछ पसंद या नापसंद जरूर होगा और लडकियाँ बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट लेती हैं उनको बताने में तो अगर आप जाकर लडकी से ये पूछेंगे कि उसको क्या पसंद है उसको क्या ना पसंद है तो यक़ीनन तौर पर बहुत ज्यादा देर तक आप उस से बात कर सकते हो
तो दूसरा जो टॉपिक है ladki se kaise baat kare
उसके सपनो के बारे में
तो हर एक इंसान के कुछ ना कुछ गोल्स होते हैं हर एक इंसान चाहता है कि मैं बडे होकर कुछ अच्छा बनू आप भी चाहते हो कि बडे होकर कोई इंजीनियर तो कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई एक्टर बनना चाहता है, कोई सिंगर, कोई डांसर, कोई न्यूज एंकर तो वो उस लडकी को भी कुछ ना कुछ जरूर बनना होगा। उसके भी खुद के कुछ ड्रीम्स होंगे और लडकियाँ बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड होती है अपने ड्रीम को बनाने में क्योंकि वह दिन रात ही सोचते रहते हैं कि वह ऐसे बनेंगे, ये करेंगे जब फेमस हो जाएंगे तो ऐसा करेंगे, उसके लिए वो क्या हार्डवर्क कर रही आगे चल के वो क्या क्या करने वाली है? इन चीजों को बताने में लड़की को बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड होती है। ये भी एक अच्छा ladki se baat karne ka tarika है तो अगर आप जाकर उसके ड्रीम्स के बारे में बात करेंगे तो भाई बहुत देर तक बात कर सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं तीसरी बात की तो जो की है
बचपन की बातें
देखो सब की कुछ ना कुछ बचपन की बातें होती हैं। किसी ने कुछ शैतानी की होगी। किसी ने कुछ अच्छा काम किया होगा ज्यादातर बचपन में हर कोई नटखट ही होता है। उन की भी कुछ ना कुछ बचपन की कहानियाँ जरूर होती हैं तो उस लडकी की भी कोई ना कोई कहानी जरूर होगी। तो अगर आप जाकर उस से वो पूछेंगे तो बहुत इंट्रेस्ट से बताएगी क्योंकि उसने अपनी मम्मी से बहुत सारी चीजें सुनी होंगी। तो ये टॉपिक ऐसे हैं जो कि हर एक लडका टच नहीं करता है। तो अगर आप लडकी से इन टॉपिक पर बात करोगे तो सोचेंगे कि हाँ अपने कुछ अलग टॉपिक चुना है उसको वो बहुत ही इंटरेस्ट के साथ बताएगी
आप बात कर लेते हैं चोथे पॉइंट की जो की है
पहेली नज़र में वो आपको केसी लगी
पहेली नज़र में वो आपको केसी लगी ये भी एक बहुत अच्छा ladki se baat karne ka tarika है हर एक लडकी इस बात को लेकर बहुत ज्यादा सोचती है कि वह दूसरों को कैसी लगती है हर एक लडकी मेकप भी इसीलिए करती है कि वह दूसरों को पसंद आये और वह खुद के लिए भी मेकअप करती है तो अगर वह मेकअप कर रही है तो वो चाहती है कि दूसरे लोग उसको पसंद करें और वो इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंता में रहती है। तो अगर आप उसे जाकर बताएंगे कि जब मैंने तुमको पहली बार देखा था तो मुझे तुम ऐसी लगी लेकिन अभी ऐसी लग रही हो बस बाते बनाना है फोकस लुक्स के बारे में ही हो अगर आप उस से इस टॉपिक के बारे में बात करेंगे तो बहुत ज्यादा देर तक बात कर सकते हैं। आप उसे बोल सकते हो कि जब मैंने तुम्हे पहली बार देखा था तो मुझे तुम मैं बहुत एटीट्यूड नजर आया था लेकिन अब मुझे तुम थोडी क्यूट लगती हो, थोडी स्वीट लगती हो। यहाँ पर थोडा सा फ़्लर्ट का भी फ्लेवर आप डाल सकते हो लेकिन आपको ये सब बहुत प्यार से करना होगा तो आप को कुछ मेन चीज ज्यादा ही धयान रखनी है की फर्स्ट इम्प्रेसन में वो आपको कैसी लगी थी कैसी नहीं लगी थी
अब बात कर लेते ladki se baat karne ka tarika के अगले टॉपिक के बारे में जो की है
उसका डेली रूटीन पूछो
देखो हर एक इंसान अपनी लाइफ जी रहा है तो उसका भी कोई डेली रूटीन जरूर होगा और डेली रूटीन यानी घर जा के वो क्या करती है? क्या नहीं करती है? कब सोती है, कितना पडती है, कितना रोती है, कितना हस्ती है, कितना फोन चलाती है और भी फलानाफलाना चीजें तो लडकियों को बहुत ज्यादा पसंद होता है बताना कि वह घर जा के क्या करती है उसको बहुत पसंद होता है अगर उसमें कोई इंटरेस्ट लेता है, अगर आप उससे बात करोगे तो जरुर वो आप में ज्यादा इंटरेस्ट लेगी क्योंकि आप एक अलग से टॉपिक चूस कर रहे हो तो वो सच्चे दिल से बताएगी की उसका डेली रूटीन क्या है और वो क्या क्या करती है में आपको बता दूँ वो अगर पढाई में अच्छी है तो तुम पूछ सकते हो यार तुम कितना पडती हो घर जा कर लगता है तुम दिन रात पडती रहती होगी तो वो जरूर बताएगी कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। मैं घर जाकर के ये करती हूँ। 6 से 7 पढाई करती हु या वो जो भी करती है वो जरूर बताएगी।
अब बात कर लेते हैं अगले पॉइंट के बारे में जो कि है 6 पॉइंट जिसमे हम जाने गे ladki se kaise baat kare
रिलेशनशिप के बारे में बाते करना
देखो हर एक इंसान इंटरेस्टेड होता है जवानी में रिलेशनशिप के बारे में बात करने में लेकिन आपको एक चीज बता दूँ कि जब वो comfortable हो जाए जब आप पहले के इन टॉपिक के बारे में बात करलो तभी इस टॉपिक पर बात करना क्योंकि इन टॉपिक्स के बारे में अगर आप पहले ही बात कर लोगे तो भाई फस जाओगे बहुत बुरी तरह और उसको लगेगा उससे प्यार करने के चक्कर में पडे हो और वो फलाना बाते बनाने लग जायेगी तो रिलेशनशिप के टॉपिक्स के बारे में बात करो और ये याद रखना उसके रिलेशनशिप के बारे में मत बात करना न ही अपने रिलेशनशिप के बारे में रिलेशनशिप की बात किसी थर्ड पर्सन की करना उसका कोई दोस्त है तुम्हारा कोई दोस्त हो उसके बारे में जेसे की कहना उसको देखिए उसका रिलेशनशिप कितना अच्छा है या फिर लगता है वो दोनों रिलेशनशिप में है आपस में बहुत ज्यादा पास पास रहते हैं। दिन भर साथ साथ रहते हैं उनमें क्या अफेर चल रहा है फलाना फलाना बाते करनी है
अब बात कर लेते हैं अगले पॉइंट की जो कि है
तुम्हें कैसा लडका चाहिए
तो हर एक लडकी के दिमाग में उसका एक dream boy होता है जिसको वो सोचती रहती है और कुछ न कुछ quality रोजाना add करती रहती है कि लम्बा होगा गोरा होगा ऐसा होगा, पैसे वाला होगा ज्यादा पढा लिखा होगा अंग्रेजी बोलता होगा अगर वो लडकी बहुत ज्यादा सोच रही है और जाकर आप उस से पूछो कि तुम्हें कैसा लडका चाहिए तो बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट के तौर पर बताएगी क्योंकि सोचती ही वो यही है अगर आप जाकर उस से पूछेंगे कि तुम्हारे ड्रीम boy कैसा है? कैसा लडका तुम्हे पसंद है तो बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट के तौर पे वो आपको बताएगी।
आप बात कर लेते हैं अगले पॉइंट की
उसके रिलेशनशिप के बारे में पूछो
अगर वह रिलेशनशिप में है तो उसके बारे में पूछो की उसका रिलेशन कैसा चल रहा है क्योंकि अगर उसकी रिलेशनशिप चल रही होगी वो तो भाई कोई जाकर उस से बात करता ही नहीं क्योंकि उनको लगता है ये तोह रिलेशन में होगी इस से क्या बात करेंगे। लेकिन अगर वो रिलेशनशिप में है भी तो भी जाकर उसेसे बात करो, उससे पूछो की वो कैसी रिलेशन में चल रही है, क्या दिकत आ रही है, कितना इजी चल रहा है
अगले पॉइंट की बात करते हैं
उसके एक्स के बारे में पूछना
अगर उसका कोई एक्स रहा तो उसके एक्स के बारे में पूछो या फिर तुम अपने एक्स के बारे में भी बता सकते हो जो भी हो आपको रिलेशनशिप टॉपिक्स पर ही बात करनी है
अब बात कर लेते 9th पॉइंट की जो की है
फॅमिली के बारे में पूछो
देखो अगर आप उस लड़की के फैमिली के बारे में पूछते हो तो उसको लगेगा की अब आप उसके और जादा क्लोज हो और आप उसको सच में बहुत अच्छी तरह जानना चाहते हो ये भी एक अच्छा ladki se baat karne ka tarika है और लडकी इससे थोडा और करीब आ जाएगी और लडकियाँ बहुत पसंद करती है कि जब उसे कोई पर्सनल चीजें पूछता है उन्हें लगता है कि हाँ ये सच में मेरी केयर करता है और बहुत सी बाते फिर आपके बारे में सोचने लग जाती है तो आप अगर उसके फैमिली के बारे में पूछे तो बहुत ज्यादा देर तक बात कर सकते हो आप पूछ सकते हो कि तुम्हारी कितनी बहनें हैं, कितने भाई हो तुम लोग छोटा भाई है या बडा है तो छोटा वाला शैतानी करता है या नहीं या तुम बता सकते हो कि मेरी भी एक छोटी बहन है, बहुत शैतानी करती है मेरा एक बडा भाई है, फोन चलाने नहीं देता शिकायत लगाता है मम्मी पापा से एसी कुछ बाते बना सकते हो
अगले पॉइंट की बात कर लेते हैं। जो कि दसवा पॉइंट है और जिसमें हम पूच रहे हैं की
लडकी को सबसे ज्यादा डर कब लगा था।
लाइफ में लडकी को सबसे जादा दर कब लगा था आप ये पूछ सकते हो क्योंकि लडकियों को डर बहुत लगता है। शायद तक मुझे पता है लडकियों को काफी डर लगता है कभी तो उसको भी कभी कुछ न कुछ डर लगा होगा कभी न कभी तो उस लडकी के बारे में भी कोई ऐसी बात जरूर होगी, जो सबसे ज्यादा डर की होगी, आप उससे पूछेंगे तुम सबसे ज्यादा कब डरी थी लाइफ में तो बहुत ही इंटरेस्ट के तौर पे बताएगी और आपका काम तो हो ही गया क्योंकि आपको तो उसके साथ समय बिताना है और उसको ज्यादा कंफर्टेबल फील करवाना है
अब बात कर लेते अगले पॉइंट की जो की है
अभी तक वो कहाँ कहाँ घूमी है या उसको कहाँ कहाँ घूमना है।
तो देखो सबका एक प्लान होता है। जैसे मेरा प्लान है कि मैं गोवा जाऊँ या फिर मनाली जाऊं जो भी तो उन सब का प्लान होता है। आपका भी कोई होगा उसका कोई होगा तो या तो आप पूछ सकते हैं कि तुम अभी तक कहाँ कहाँ घूमी हो या तुम्हे अभी कहाँ कहाँ घूमना है तो वो जरुर बताएगी क्योंकि सबका कोई ना कोई एक इंटरेस्ट जरूर होता है घूमने में तो उसका नहीं भी होगा कभी एक न एक जगह पे तो घूमी होगी या फिर घूमना चाहती होगी तो आप उस को बोल सकते हो।
अब बात करते है अगले पॉइंट की
लड़की से सलाह लेना
सलाह देना लडकियों में आदत पैदाइशी होती है उनके पास पैदाइशी टैलेंट होता है। एडवाइस देने का मतलब है कि बहुत अच्छी तौर पर बताती है कि ऐसा करो, वैसा कर लो कुछ एडवाइस को फॉलो मत करने लगना बस सुन ना आपको असके पास टाइम व्यतीत करना है ताकि वो थोडा कम्फर्ट में हो जाए आप बोल सकते हो कि आज कल मेरा जो टाइम मैनेजमेंट है वो अच्छा नहीं चल रहा तो मुझे क्या करना चाहिए तो वो आपको प्रोफेस्सर की तरफ बताएगी आपको एसा करो ये करो वो करो और बात को बड़ा चड़ा के बताएगी और कोशिश करना कि एडवाइस देना मत क्योंकि लडकियों को बिल्कुल पसंद नहीं होता कि कोई आकर उनको एडवाइस दे और वो भी एक लडका,एडवाइस जितना ले सकते हो उतना ज्यादा ले लेना।
अब बात करते है अगले पॉइंट की जो कि है
टीवी में क्या देखना पसंद है।
कोन सा सीरियल कौन सा शो या कोई न्यूज चैनल है। जो भी बहुत सारी चीजें होती हैं तो सब को कोई न कोई टीवी चैनल जरूर पसंद होगा उस को भी कोई ना कोई टीवी चैनल भी जरूर पसंद होगा। आप उस से पूछेंगे कि तुम क्या देखती हो टीवी में तुमने ये देखा की नहीं वो देखा कि नहीं तो वो जरूर बताएगी और बहुत इंटरेस्ट के तौर पे बताएगी और और आप किसकी मूवी या शो की कहानी के बारे में बात कर सकते हो की उस मूवी में एसा हु था या उस शो में लास्ट में ये ये होता है इस पर आप दोनों लम्बी बात खीच सकते हो और आपको आप को एक इंटरेस्टिंग लड़का साबित कर सकते हो
Conclusion – ladki se baat karne ka tarika
तो दोस्तों ये थे कुछ ladki se baat karne ka tarika और टॉपिक्स जिन पर आप लडकियों से बातकर सकते हो और बहुत देर तक बात कर सकते हो अगर आप किसी लड़की से इन सब टॉपिक पर बात करोगे तो लड़की यक़ीनन आपकी बातो में इंटरेस्ट दिखाईगी और ओर आप दोनों बहुत जादा देर तक बाते कर पाएगे क्योकि कुछ लोगो को ये पता ही नहीं होता की लड़की से बात करे क्या और किस टॉपिक पर बात करनी चाहिए तो अप इन टॉपिक्स पर लड़की से लम्बी बाते कर सकते है
यह भी पढ़े
- लाइफ में आगे बढ़ने के लिए क्या करे
- चतुर चालाक कैसे बने तरीके
- Life Ko Successful Kaise Banaye in Hindi
- समझदार कैसे बने
- नकारात्मक विचार कैसे दूर करे
- प्यार क्या है ? सच्चा प्यार क्या है
- बचत करने के 5 आसान तरीके
- मोबाइल की लत को कैसे दूर करे

Singh is an experienced spiritual writer and the resident author at Guruvanee.com. With a deep passion for exploring the mystical aspects of life, Singh delves into various spiritual traditions, philosophies, and practices to inspire readers on their spiritual journeys.