हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग मैं उम्मीद करता हूँ आप लोग बहुत ज्यादा अच्छे होंगे आज हम बात करने वाले हैं उन सारी चीजों के बारे में जिसको समज कर के आप भी पता लगता सकते हो कि प्यार होने के बाद क्या होता है और आप किसी लडकी या लड़के को प्यार करते हो या नहीं, आप कंफ्यूज हो तो इन सारी चीजों को अपनी बातों के साथ रिलेट करना जो आप एक्सपीरियंस करते हो में आपको दस चीजें बताने वाला हूँ जिनमें से अगर आप कोई भी सात चीजें रिलेट कर पाओ और आप को लगे कि हाँ आप भी ऐसा ही करते हो तो जरुर आप उस इंसान से प्यार करते हो तो दोस्तों शुरू करते हैं हम अपने पहले पॉइंट के साथ
प्यार होने के बाद क्या होता है – Pyar Hone Ke Baad Kya Hota Hai
उसको बेवजह याद करना
प्यार होने के बाद क्या होता है की चाहे आप कहीं पर भी हो बस उसको याद करने लगना। बिना ये सोचे समझे कि आप कहाँ पर हैं, क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं बस आंखे बंद करना और उसको याद करने लगना। आंखे खुली भी होना तो ये पता नहीं लगना की आप क्या कर रहे हो। आस पास की दुनिया का बिल्कुल एहसास ही ना हो ना बस उसका ख्याल आ जाना मन में और उसको सोचते रहना। ये ज्यादातर होता है जब आप खाली बैठे रहते हैं। अब मैं आपको एक उदहारण देता हूँ मान लो अब आपने कॉपी उठाई पढ़ने ने के लिए आपका मन हुआ हा अब हम पडेंगे। अब आप पढ रहे हो, अपने एक कॉपी पडी या कहीं एक पन्ना पढा। उसके बाद आपको ये पता ही नहीं लगा कि कब आप उस की यादों में खो गए। आप बस उसको याद कर रहे हो। आपके चेहरे पैर स्माइल आ गई है, उसको याद किए जा रहे हो। फिर अचानक से याद आया अरे मैं तो पढ रहा था ये मैं क्या करने लग गया। अचानक से हो जाना मतलब वो एक बेहोशी की हालत हो जाती है। ऐसा लगता है कि किसी ने अपने जादू कर दिया है तो अगर ऐसा होता है तो आप उस लडकी या लड़के से प्यार करते हो। अब बात करते हैं हम अपने अगले पॉइंट की जो की है
उसको हर पल नोटिस करना
अगर आप कभी भी उसके आस पास रहते हो। हो सकता है कि आप क्लास में हो आप ऑफिस में हो या आप कॉलेज में हो ज्यादातर ये चीजें कॉलेज में होती है। स्कूल में होती है कि आप उसको नोटिस करते हैं। आप अपनी सीट पर बैठे हुए हैं। टीचर पढा रहा है लेकिन अब तिरछी तिरछी नजरों से उसको नोटिस कर रहे हैं। नजरे चुरा चुराकर उसको देख रहे हैं कि वह क्या कर रही है या कर रहा है वह कैसे हस रही है वह कैसा बरताव कर रही है उसको वो चीज समझ में आ रही है या नहीं उस की छोटी छोटी चीजों को नोटिस करते हो। अगर आप पढ नहीं भी रहे वो क्लास अटेंड नहीं भी कर रहे हो। चाहे आप कहीं पर भी हो लेकिन बस आप उसको देखते रहते हो, रहते आप अपने ग्रुप में हो लेकिन आप उसको नोट करते हो कि वह क्या कर रही है, कैसे कर रही है। उसको देख देख कर जो खुशी मिलती है उसी को प्यार कहते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि जब आप उसको ना देख पाओ जब आपको लगे कि वह तो यहाँ पर है ही नहीं तो अचानक से आपको एक परेशानी हो जाती है। आपको लगता है कि वह यहाँ क्यों नहीं है? अभी तो यहाँ पर ही थी। अगर आपको ऐसा होता है तो जरुर आप उसको प्यार करते हो। और ये सब प्यार होने के बाद होता है अब हम बात करते हैं अपने अगले पॉइंट के बारे में जो कि है
उससे बात करते वक्त दिल का जोर जोर से धड़कना
अब में आपको कुछ चीजें बताता हूँ। जो की जब आप उस से बात करते हो तोह वो सब चीजें होती हैं या नहीं होती। सबसे पहले तो मैंने आपको बताया जैसे कि दिल का जोरों से धडकने लग जाना, दिलअचानक से धम धम धडकने लग जाता है। आपकी सांसे फूलने लग जाती है। ऐसा लगता है कि सीने में तो बस अब सांस ही नहीं रही। आपको पसीना आने लग जाता है। आपको अजीब सा लगने लग जाता है।एक अजीब सा डर और आपको समझ में नहीं आता की वो किस चीज का डर है। यहाँ पर में कोई फिल्मी बातें नहीं कर रहा। जो मैंने एक्सपीरियंस किया है वही चीजें मैं आपको बता रहा हूँ तो अगर आप के साथ ऐसा होता है कि जब भी आप उस से बात करते हुए आप ये सब भूल जाते हो, की मैं उनसे क्या बात करूं? पहले तो आपको बहुत चीजें याद रहती है कि मैं उससे ये बात करूंगा या करू लेकिन जब आप बात करते हो तो पता नहीं क्या हो जाता है कि आप सारी चीजें भूल जाते हो।आपको ये समझ में नहीं आता कि अब मैं क्या बोलूँ। बस वो जो बोलती है या बोलता है आप उसको सुनते रहते हो पर अंदर ही अंदर खुश होते रहते हो कि यार आज तो बस माहौल बन गया। अब बात करते हैं अगले पॉइंट के बारे में जो कि है
देर रात तक नींद ना आना
प्यार होने के बाद क्या होता है की एक आधा घंटा उसको याद करने में चला जाता है आप सोने तो जाते हैं बस आंखे बंद करते हैं लेकिन नींद नहीं आती। आप आंखे बंद करके उसको याद करते रहते हैं, कहानियाँ बनाते हैं, उसको और अपने आप को लेकर उसको अपनी गर्लफ्रेंड मान लेते हैं और अपने आप को उसका बॉयफ्रेंड और फिर अच्छी अच्छी कहानियाँ बनाते हैं कि हाँ अब वो मेरी गर्लफ्रेंड है अब मैं उसका बॉयफ्रेंड हूँ। मैं उस से ये बोल रहा हूँ। वो मेरे से ये बोल रही है। आप दोनों अपने आपस में ही प्यार भरी बातें करवाते हैं कि आप दोनों में कितना प्यार हो गया है। यहाँ तक कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो कि शादी तक बात सोच लेते हैं। वो सोचते कि अब तो हमारी शादी हो गयी है , हम ये कर रहे हैं हम वो कर रहे हैं तो अगर ऐसा होता है आपके साथ तो जरुर आप उसको प्यार करते हो। अब बात करते हैं हम अपने अगले पॉइंट के बारे में जो की है
उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखना
अगर आप व्हॉट्सएप पे उसकी बार बार प्रोफाइल पिक देखते हो तो जरुर आप उसको प्यार करते हो उस की प्रोफाइल पिक को खोलना।, उसकी हर एक प्रोफाइल पिक चेंज हो जाना और तुरंत उसको देखना कि वह कैसी लग रही है, कितनी खूबसूरत लग रही है। उसके लास्ट सीन को देखना इसका कोई मतलब नहीं है। उसका लास्ट सीन देखके भला क्या करोगे? आप तो उसको मैसेज भी नहीं करते कई बार लेकिन उसके लास्ट सीन को देख के जो खुशी मिलती है ना उसको बयान नहीं किया जा सकता कई बार जब लास्ट सीन देखने के लिए खोलते हो और वो उसको ऑनलाइन देखते हो तो आपको बहुत खुशी मिलती है। आपको लगता है कि बस अब मैं मैसेज कर दू , अपने आप को आप रोक नहीं पाते। फेसबुक में भी अगर आप फेसबुक की उसकी आईडी खोल के उसके about section को देखते हो, उसकी हर प्रोफाइल पिक को देखते हो, उसके अंदर की कमेंट्स को देखते हुए लाइक्स को देखते हो, नीचे तक स्क्रॉल करते हो, ये देखते हो कि वह कहाँ गई थी, कहाँ घूमने गई थी, क्या क्या कर रही थी? तो भाई अगर आप ये सब देखते हो तो जरुर आपको प्यार हो गया है। अब बात करते हैं हम अपने अगले पॉइंट के बारे में जो कि है
सपने में उसको याद करना
सपने में अगर आप उसको याद करते हो या उसकी याद आ जाती है उसके बारे में सपने देखते हो तो जरुर आपका ये बहुत अच्छा संकेत है। आप सुबह उठते ही उसको याद करने लगते हो। सुबह हुई नहीं कि बस उसका चेहरा सामने आ जाता है हाँ पर ये है कि जो आप दिन में सोचते हो वो सपने में आता है तो आप दिन भर उसको सोचते हो रहते हो तोह सपने में भी वही आएगा और जो आप सपने में सोचोगे फिर वह सुबह उठ के सोचोगे और जब आप सुबह उठ के सोचोगे तो पूरे दिन वो चीजें चलती रहेंगी ये साइकल चलता रहता है और आपको ये समझ में नहीं आता कि क्या हो रहा है। लेकिन जो भी होता है इस का मजा ही कुछ अलग होता है। अब बात करते हैं हम अपने अगले पॉइंट के बारे में जो कि है
किसी और लड़के या लड़की से जलना
जलन होना अगर वह किसी और लडके या लड़की से बात करे तो आपको एक जलन होती है आपको एक चीज होती है आपको लगता है ये उससे क्यों बात कर रही है? वो मेरे से क्यों नहीं बात कर रही है? अगर वो किसी से हस कर बात कर रही है तब तो लगता है कि यार सीने में बस तीर घोंप दिया है किसी ने तो अगर ऐसा होता है तो आप बिल्कुल प्यार करते हो। अब बात करते हैं हम अपने अगले पॉइंट के बारे में जो की है
छोटी छोटी चीजों को बहुत ही बडा मतलब खोजना
उसकी छोटे छोटे बातो में बहुत ज्यादा मतलब खोज लेना यार उसने आज मुझ से बात की। कहीं वो मुझसे प्यार तो नहीं करती। आज उसने मुझे देखा आज उसने मुझे देख के स्माइल की इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता था। तो प्यार होने के बाद क्या होता है की अगर आप उसकी छोटी छोटी चीजों को लेकर बहुत बडी बडी चीजें सोच ने लग जाते हो। छोटे छोटे बातो को लेकर आपको लगता है कि यार उसने ऐसा किया वो भी मुझे प्यार तो नहीं करती उसने आपकी छोटी सी तारीख क्या कर दी आप उसको देखकर बहुत ज्यादा सोचने में लग जाते हो कि यार वो मुझसे प्यार करती है अब में क्या करूँ कि उसको अपने प्यार का इजहार कर सकूँ छोटी छोटी चीजों को बहुत बडा बडा बनाकर सोचते हो तो जरुर आप उसको प्यार करते हो। अब बात करते हैं हम अपने अगले पॉइंट के बारे में जो की है
उसके फोटो की कलेक्शन रखना
अब मान लीजिए उसने अपने प्रोफाइल पिक्चर चेंज किया, आपने देखा उसको खुला आपने देखा ही नहीं फोटो पहले तो आपने उसको सेव कर लिया आपने गैलरी में, यही हालफेसबुक पे भी आपने देखा कि उससे अपनी प्रोफाइल पिक चेंज की है, अपने उस को खोला और उसको अपने गैलरी में सेव कर लिया और गैलरी मानो उसके फोटो से भरी पडी है तो अगर ऐसा होता है आपकी गैलरी उसके फोटो से भरी पड़ी है तो जरुर आप उसको प्यार करते हो और फोटोज खोलकर देखते हो उसको खोलकर देखते हो और देखते ही एक अजीब सी स्माइल आ जाती है, समझ में नहीं आता स्माइल क्यों आई है? लेकिन अच्छा बहुत लगता है। तो अगर ऐसा होता है तो अब जरुर उसको प्यार करते हो। अब बात करते हैं लास्ट पॉइंट जो की है
बार बार उस से मिलने का मन करना
उससे मिलने का मन करना मान लीजिए अगर आप स्कूल में पढते हैं कॉलेज ऑफिस में पडते हैं कहीं और भी तो अगर आप की छुट्टी हो जाती अगले दिन और आप छुट्टी में अपने घर रहते है तो आप ये सोचते हैं कि यार आज छुट्टी क्यों है? आज तोह में उस से मिली नहीं पाउगा आज तो में उसे देख ही नहीं पाऊंगा आज तो में उस से में बात ही नहीं कर पाऊंगाआप सोचते हो कल उस से दोबारा बात करू कल इसको दोबारा निहारु तो अगर ऐसा होता है तो जरुर आप उसे से प्यार करते हो। आप चाहते हैं कि बस चौबीस घंटे आप उसी से बात करते रहो। चाहे फोन पे, चाहे व्हाट्सएप पे, चाहे फेसबुक पे आप कहते वो इंसान सिर्फ आप में ही लगा रहे आप से ही बात करे और आप से भी वो प्यार करने लग जाये
Conclusion – प्यार होने के बाद क्या होता है
जो लोग प्यार में पड़ जाते है अकसर उनके साथ ये सब बाते होने लगती है जो आपको उपर बताई गई है तो दोस्तों ये थे कुछ पॉइंट जिनसे आप जान सकते हो की प्यार होने के बाद क्या होता है अगर आप इन कुछ पॉइंट से अपनी बाते रिलेट कर पा रहे हो तो आप प्यार में पड़ चुके हो आपको प्यार हो चूका हे दोस्तों उम्मीद करते आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और पसंद आई है तो अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे
FAQ
सच्चे प्यार की पहचान होती है की वहा समपर्ण की भावना होती है, उनका प्यार बिना किसी शर्त का होता है, उनके झूठ या छल कपट नही होता, और जो आपसे प्यार करता हे वो आपको भी कड़वे बोल नही बोलेगा।
प्यार जरूर दिल से होता है, लेकिन फीलिंग दिमाग से आती है और जब आप किसी से प्यार करते हो तो दिमाग की कुछ ग्रंथिया सक्रिय हो जाती है, और आप जिससे प्यार करते हो उनसे मिलने के तड़पने लगते हो।
- शादी करने से पहले जरुर कर ले ये 6 काम, वर्ना बाद में करोगे अफसोस
- गर्लफ्रेंड को ना बोलें ये 6 बातें, नही तो टूट सकता है आपका रिलेशन
- तलाक के कारण – शादी के सालो बाद भी पति पत्नी क्यों हो जाते है अलग
- पहले प्यार की फीलिंग कैसी होती है
- Best Funny Questions to Ask a Girl in Hindi 😍
- प्यार की परिभाषा क्या है – कैसे जाने कि आप प्यार में है ?
- Kisi Bhi 👩 Ladki ko kaise impress kare 😍
Singh is an experienced spiritual writer and the resident author at Guruvanee.com. With a deep passion for exploring the mystical aspects of life, Singh delves into various spiritual traditions, philosophies, and practices to inspire readers on their spiritual journeys.