तलाक के कारण – शादी का बंधन एक पवित्र बंधन होता है, और हर कोई यह सपने देखता हे की शादी के बाद उसकी लाइफ अच्छी होगी उसका पार्टनर होगा जो उसे समझेगा उसकी फैमिली होगी बच्चा होगा और एक खुशहाल जिंदगी होगी पर सभी के यह सपने पुरे नही होते।
पहले ऐसा होता था की शादी के बाद अगर कोई खुश नही होता था तो वो इसे अपनी किस्मत समझ लेता था, और उन हालातो में ही जिंदगी जीना शुरू कर देते थे , पर आजकल ऐसा नही होता आज तलाक लेना भी बहुत नार्मल बात हो गई है, आये दिन हम न्यूज़ में देखा करते है जिसमे सेलिब्रिटी साथ में सालो बिताने के बाद भी तलाक ले लेते है, काफी समय साथ में गुजारने के बाद जब उन्हें लगता है की वो साथ में नही रह सकते तो वो अलग हो जाते है और तलाक ले लेते है।
और सिर्फ सेलिब्रिटी ही नही हम हमारे आस पास भी ऐसे बहुत सी बाते हम देखने सुनने को मिल जाती है, क्योंकि आजकल तलाक पहले की तुलना में ज्यादा होते है, और बहुत बार तो ऐसा भी हुआ है की 10-15 साल साथ में रहने के बाद भी लोग तलाक ले लेते है।

तलाक के कारण क्या होते है
किसी और से अफेयर
आज मोबाइल की दुनिया में भी किसी से संपर्क होना बहुत ही आसान है, और अब तो किसी अनजान से भी दोस्ती होना बहुत ही आसान है, इसलिए शादी के बाद भी दुसरो से दोस्ती हो जाती है और वो दोस्ती प्यार में बदल जाती है, और अफेयर चालू हो जाता है, और धीरे धीरे यह होता है की वो अपने पार्टनर से ज्यादा किसी और से इमोशनली अटैच होने लग जाते है, और किसी दूसरे से उन्हें ज्यादा लगाव होने लगता है, जो भी तलाक का बहुत बड़ा कारण है।
घरवालों की दबाव में की गई शादी
हमारे इंडिया में आज भी यह बहुत ज्यादा होता है, की लड़का या लड़की में से कोई जब शादी करने के लिए राजी नही होता है तो घरवाले उस पर दबाव बनाते है शादी करने के लिए, क्योंकि उनकी नजर में लड़का या लड़की अच्छी होती है, और दबाव में आके शादी हो भी जाती है, पर जब उन्हें किसी ऐसे इंसान के साथ रहना पड़ता है जिसे वो पसंद नही करते तो उन रिश्तो में लड़ाई होने लग जाती है या शादी के बाद जिंदगी उबाऊ लगने लग जाती है, और उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है की उन्होंने या शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी है और बात फिर तलाक तक पहुंच जाती है, इंडिया में एक बहुत बड़ा कारण यह बह हे तलाक का
कम उम्र में शादी
बहुत बार होता ऐसा हे की लड़का लड़की को अपने अच्छे बुरे की समझ भी नही होती और वो क्या चाहते है, या उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए माँ बाप उनकी शादी कर देते है, क्योंकि बहुत बार लोग लड़की की 18 में और लड़के की 21-22 की उम्र में शादी कर देते है, जब शायद वह इतने ज्यादा समझदार भी नही होते और जब 25-26 की उम्र तक पहुंचते है तो उन्हें लगता है की उनका पार्टनर वैसा नही है जैसा उन्हें चाहिए, और कई बार बात यहाँ भी तलाक तक आ जाती है।
अपने करियर के लिए
अब सिर्फ लड़के ही नही लड़किया भी अपने करियर के लिए उतनी ही सीरियस रहती है, और बहुत उन्हें ऐसा लगता है की शादी उनके करियर के बिच आ रही क्योंकि दोनों के रास्ते अलग अलग होते है और दोनों ही अपने करियर को नही छोड़ना चाहते है तो आखिर में सिर्फ एक ही रास्ता होता है और वो है तलाक, आज के युवा अपना करियर बनाने के लिए शादी तक की क़ुरबानी देने को तैयार है।
प्यार की कमी होना
जब शुरू में शादी होती है तो आपस में बहुत प्यार होता है दोनों एक दूसरे की बहुत केयर करते है, पर समय के साथ यह कम होने लगता है क्योंकि वह अपने काम में बिजी हो जाते है, और दोनों या दोनों में से कोई एक केयर करना कम देता है, और प्यार में कमी आने लगती है, उसके कारण हो सकते है की उनके बिच कभी सच्चा प्रेम हुआ नही हो और जो शुरू में प्यार था वह महज एक आकर्षण था, जब उन्हें लगता हे की उन्हें उनके पार्टनर से वो प्यार वो केयर नही मिल रही है तो भी वो अलग होने का फैसला ले लेते है।
सोशल मीडिया
आज के टेक्नोलॉजी के युग में सोशल मीडिया सीधे तोर पर तो नहीं पर कही ना कही यह भी जिम्मेदार है तलाक के लिए, क्योंकि आजकल हर कोई अपनी खुशियो को सोशल मीडिया के माध्यम से दुसरो से शेयर करते है, जैसे किसी हस्बैंड ने उसकी वाइफ को कोई महंगा गिफ्ट दिया और उसका स्टेटस किसी और ने देखा तो उन्हें ऐसा लगता है की देखो ये इसकी पत्नी से कितना प्यार करता है और मेरे हस्बैंड मुझ पर ध्यान देते, या किसी वाइफ ने कुछ पार्टी प्लान की गिफ्ट दिया तो हो सकता हे उससे दूसरे हस्बैंड जले या वो अपनी लाइफ की उनसे तुलना करे, और ये बाते मन में रह जाती हे और कई बार ये झगड़ो का रूप ले लेती है जो आगे जाके तलाक का कारण बन जाती है।
ऐसे ही सोशल मीडिया के बहुत से कारण हे जिसके कारण भी तलाक हो रहा हे जैसे सोशल मीडिया पर किसी और से दोस्ती हो जाना, दुसरो की जिंदगी देखकर लग्न की वो बहुत खुश हे और बहुत दुखी ऐसे ही कुछ कारण हे जहा सोशल मीडिया भी किसी ना किसी रूप में तलाक के लिए जिम्मेदा है।
Conclusion – तलाक के कारण
दोस्तों ये थे कुछ ऐसे कारण जिनके कारण तलाक होता है तो आप इस बारे में क्या राय रखते है हमे कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही ये भी बताये की आपको हमारा ये आर्टिकल “तलाक के कारण” कैसा लगा, अगर आपको लगता हे इस आर्टिकल को किसी के साथ शेयर किया जा सकता तो शेयर भी अवश्य करे ।
FAQ
डिवोर्स होने का मुख्य कारण हे की लोग शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी कपड़ो की तरह समझ लेते है की पसंद ना आये तो बदल दो, शादी एक पवित्र बंधन है जहा आपको थोड़ा एडजस्ट भी करना पड़ेगा, हाँ पर एडजस्ट करने से हमारा मतलब यह बिलकुल भी नही हे की आप अत्याचार सही यदि आपको ऐसा लगता है की आप मानसिक या शारीरिक किसी भी तरह अत्याचार हो रहा है तो फिर आपका तलाक लेना सही है।
तलाक की अर्जी पति या पत्नी दोनों में कोई भी डाल सकता है, और अगर दोनों इसमें सहमत होते है और किसी तरह की कोई विरोध नही करते है तो 6 महीने के लगभग तलाक हो जाता है।
- किसी को अपने प्यार में पागल कैसे करें
- प्यार कैसे होता है – प्यार होने के बाद क्या होता है?
- प्यार का मतलब क्या होता है – सच्चे प्यार का अनुभव कैसे करे
- किसी लड़के को अपने प्यार का एहसास कैसे दिलाये
- प्यार भरा लव लेटर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर और वेब डेवलपर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं।