प्यार का मतलब क्या होता है – सच्चे प्यार का अनुभव कैसे करे

Advertisements

हमारे mind में कई बार एक सवाल आता है कि प्यार का मतलब क्या होता है लेकिन,असल में हमको इसका जवाब नही मिल पाता है तो आज इसका जवाब हम आपको इस article के माध्यम से देने जा रहे है,तो इस article को पूरा पढ़े।

तो हम सबसे पहले जानने की कोशिश करते है कि असल में इस प्यार का मतलब क्या होता है? तो इसका मतलब होता है “परम” कि जिससे ऊपर और कुछ भी न हो।

हम जिस इंसान से प्यार करते है अगर उसको बैठकर सुनते है या फिर उसके होने को महसूस करते है तो हम प्यार को महसूस कर रहे होते है।

प्यार को असल में जानने के लिए हमें सामने वाले को खुद की जगह पर रखकर महूसस करना होगा प्यार वो होता है जो इंसान का सच से सामना करवाता है।

जब भी कभी प्यार और रिलेशन की बात आती है तो हम इन दोनों को एक ही समझ लेते है, हमारी ये सोच होती है कि जहाँ रिलेशन होता है वहाँ प्यार भी होता है जबकि असल में ऐसा नहीं होता है

  • अगर कोई इंसान किसी के साथ में रिलेशन में नहीं है लेकिन उनके बीच असल में प्यार है तो वो प्यार होता है।
  • आप अगर सामने वाले इंसान की आँखो में खुद को और खुद की आँखो में सामने वाले को देख पाते हो तो वो प्यार होता है.

प्यार का मतलब क्या होता है

असल में प्यार का क्या मतलब होता है ?

जब हमारे साथ किसी का रिलेशन होता है अगर हम उसके बिना कुछ बोले उसको समझ पाए और वो हमारे कुछ बिना बोले हमको समझ पाये तो वो प्यार का असल मतलब होता है

प्यार वो नहीं होता है जो कि हर समय आपको मीठे-मीठे ख्वाब दिखाये। प्यार वो होता है जिसके कंधे पर सर-भर रखने से हमें सुकून मिलता हो, हम जब अपने प्यार के साथ होते है तो वो वक्त हमें बहुत ही सुनहरा नजर आने लगता है

  • ये प्यार जब होता है तो ये अपने साथ मीठी-मीठी नोंक-झोक भी लेकर आता है।
  • हमें जब प्यार होता है तो वो सिर्फ दो ही लोगो में रिलेशन नहीं बनता है बल्कि हमारा इस पुरे यूनिवर्स के साथ रिलेशन बनता है.
  • कभी भी प्यार वो नहीं होता है जो कि हमको पहली नजर में ही हो जाता है प्यार वो होता है जो की हमको आखिरी सांस तक लेकर जाता है और साथ निभाता है।
  • प्यार कभी भी चेहरे की सुंदरता से नहीं पहचाना जाता है प्यार दिल की सुंदरता से पहचाना जाता है।
  • इस प्यार के आगे सबकुछ कम होता है प्यार जीवन-मृत्यु के भी परे होता है।
  • हमारे साथ किसी के होने का जो हमें आभास दिलाता है वो ही प्यार होता है.
  • प्यार का मतलब ही जुड़ाव होता है हमारा किसी के साथ हमेशा के लिए जुड़ जाना और जुड़ करके एक हो जाना ही प्यार होता है।
  • जो प्यार हमें खुद से खुद की पहचान करवाता है वो प्यार होता है।
  • ये प्यार जब हमें किसी से असल में होता है तो हमें इसका मतलब समझ आने लगता है।
  • प्यार में जब हम खुद को भुलाकर सामने वाले के साथ एक हो जाते है तो वो प्यार होता है.

प्यार को अनुभव करने का तरीका क्या है ?

जब भी हम प्यार को अनुभव करने की कोशिश करते है तो वो प्यार नहीं होता है क्योकि कोशिश से कभी प्यार नहीं होता है, प्यार को हम सिर्फ महूसस कर सकते है जब हम किसी इंसान के साथ होते है तो हम सिर्फ उसके होने को ही महूसस कर सकते है, हम प्यार को शब्दो में ब्यान नहीं कर सकते है इसको बस अनुभव ही किया जा सकता है, हमारा जिसके भी साथ रिलेशन है उसकी देखभाल करना,एक-दूसरे का आदर करना,एक-दूसरे का हर समय पर साथ देना ही सच्चा प्यार होता है

जीवन में हर इंसान को कभी-न-कभी किसी-न-किसी के साथ प्यार जरूर होता है, इस दुनिया में हर चीज़ बदलती है लेकिन प्यार कभी न बदलने वाला होता है, प्यार कभी भी किसी का मोहताज नहीं होता है ये हमेशा से ही आजाद है, इस प्यार पर तो पूरी ही दुनिया टिकी हुई है अगर हम आस-पास देखते है तो सिर्फ प्यार ही प्यार नजर आता है

ये जो प्यार होता है इसको अनुभव करने के लिए हमको रुकना आना चाहिए जिससे की हम सामने वाले को महसूस कर सकते है
जब आप सामने वाले को इस तरह से देखते हो की जिसके बाद कुछ भी देखना बाकि न रहे तो वो प्यार होता है

अगर आप किसी इंसान को ऐसे देखते हो जिसके आगे सबकुछ कम लगने लगे तो आप असल में प्यार का अनुभव कर रहे होते हो

जब सच्चा प्यार होता है तो क्या होता है?

जो इंसान आपस में सच्चा प्यार करते है वो बिना किसी स्वार्थ के या किसी मतलब के एक साथ रह सकते है तो वो सच्चा प्यार होता है, सच्चा प्यार वो होता है की अगर एक इंसान किसी वजह से अंदर से टूट रहा है तो दूसरा उसको सभांल सके तो वो सच्चा प्यार होता है, जब हमारा विश्वास सामने वाले के लिए हद से भी ज्यादा बढ़ जाता है की हम बिना कुछ सोचे अगर उस पर विश्वास कर सकते है तो वहाँ प्यार होता है

सामने वाले इंसान को अगर हम खुद में देख सकते है तो वो प्यार है, जब हम अपनी ख़ुशी को भुलाकर सामने वाले की ख़ुशी में एक हो जाते है तो वो प्यार ही होता है, सामने वाले के हर सुख-दुःख में जब हम उसके साथ होते है तो वो रिलेशन कमाल का होता है
प्यार की परिभाषा को समझने के लिए सबसे पहले हमको खुद को समझना होगा, प्यार का मतलब क्या होता है जब हमें ये समझ आने लगता है तो हम प्यार में और भी आगे बढ़ने लगते है

प्यार का सही अर्थ क्या है ?

सही मायने में प्यार का अर्थ बस वही इंसान समझ सकता है जिसने कभी प्यार किया है वो ही उसको जान सकता है, प्यार को अगर कभी किसी ने महसूस किया है तो वो ही उस महसूस करने को शब्दो के माध्यम से ब्यान कर सकता है, वास्तव में प्यार एक एहसास है जो की कभी भी किसी को किसी के भी साथ हो सकता है

जब हमें प्यार होता है तो वो प्यार कब हमारे जीवन में रंग भर देता है हमें पता भी नहीं चलता है, प्यार हमेशा कई रूपों में होता सबसे पहले हमारे अंदर फीलिंग पैदा होती है और फिर वो फीलिंग लगाव में बदल जाती हैप्यार हमेशा कई रूपों में होता सबसे पहले हमारे अंदर फीलिंग पैदा होती है और फिर वो फीलिंग लगाव में बदल जाती है, जब हमारा लगाव किसी के साथ बढ़ता जाता है तो वो लगाव ही प्यार में बदल जाता है

जब हम प्यार में होते है तो हमारा विश्वास सामने वाले के लिए बढ़ता ही जाता है जिसके साथ प्यार और भी गहरा होता जाता है, अगर हमारा विश्वास सामने वाले के लिए बढ़ता जाता है तो वो हम पर पूरी तरह से विश्वास कर प्यार करता है, जब विश्वास के साथ प्यार होता है तो वो फीलिंग कमाल की होती है, हमें जब प्यार का मतलब क्या होता है समझ आने लगता है तो वह से हम आराम से बिना किसी प्रयास के सामने वाले के साथ रह सकते है, जब ये सब होने लगता है तो लाइफ कमाल की होने लगती है

यह भी पढ़े – प्यार क्या है ? सच्चा प्यार क्या है | प्यार कैसे होता है

Conclusion

हमारे लिए एक समय ऐसा आता है जब हमें ये जानना बहुत जरुरी होता है कि प्यार का मतलब क्या होता है क्योकी प्यार ही हमारे जीवन में अनेको रंग भरता है

हमें जब हमारी किसी के लिए ऐसी नजर हो जाती है तो हमें पता लगता है की ये प्यार क्यों होता हैऔर वो ही सच्चे प्यार का मतलब होता है.

लाइफ में जान-बूझकर कभी भी प्यार किया नहीं जा सकता है बस यह तो हो जाता है। ये कैसे होता है किसी को आज तक पता नहीं चला। कहा जाता है कि मानव जीवन का सबसे मधुर एहसास का नाम प्यार है।आप हमको कमेंट करके बताये कि इस पर आपकी क्या राय है ?

Advertisements

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी