अरुणिता कंजीलाल बायोग्राफी हिंदी | Arunita Kanjilal Biography in Hindi

Advertisements

Arunita Kanjilal Biography in Hindi – आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे वो हे अरुणिता कंजीलाल जो की इंडियन आइडल सीजन 12 की कंटेस्टेंट है, अरुणिता जी बांग्ला के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स की विजेता भी है, पर इंडियन आइडल में आने के बाद अरुणिता बहुत ही फेमस हो गई है, इन्होने अपनी गायकी से जजों और रियलिटी शो में आने वाले मेहमानो से बहुत तारीफ पाई है।

अरुणिता इंडियन आइडल में दूसरे स्थान पर रही पवन राजन के बाद वोट अरुणिता को मिले अरुणिता जजों का और पुरे देश का बहुत सपोर्ट मिला और इंडियन आइडल में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया।

अरुणिता की फैन फॉलोविंग भी बहुत बढ़ गई है, ऐसे में आज सब इनके बारे में जानना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में आपको अरुणिता के बारे में ही बताने वाले है जैसे – Arunita Kanjilal Biography, Arunita Kanjilal Biography.

Arunita Kanjilal Biography in Hindi

अरुणिता का जन्म 18 January 2003 शनिवार के दिन बनगाँव, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था, अभी अरुणिता की उम्र 2021 में 18 वर्ष हे जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, कोलकाता से पूरी की, अरुणिता की माँ को संगीत से लगाव था और अरुणिता को यह शौक उनकी माँ से ही लगा, 4 साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था, अरुणिता के मामा भी म्यूजिक टीचर है, अरुणिता ने शुरुवाती शिक्षा अपने मामा से ही ली, बाद में पुणे के रविंद्र गांगुली से उन्होंने आगे की संगीत शिक्षा ली।

अनिता ने बहुत छोटी सी उम्र से ही अपनी गायकी पर बहुत मेहनत की ज़ी बांग्ला के टीवी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2013 में भाग लिया और अपनी गायकी से सभी को बहुत प्रभावित किया और इस शो की विजेता भी रही।

इसके बाद 2014 में अरुणिता ने एक और सिनिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भाग लिया और यहाँ भी वो टॉप 5 में रही।

अरुणिता सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है आये दिन उनके कुछ न कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर आते रहते है, इसके अलावा अरुणिता का अपना एक यूट्यूब चेंनल भी है।

हिमेश रेशम्मिया ने अरुणिता की तारीफ करते हुए कहते है की जब अरुणिता गाती है तो उन्हें श्रेया घोषाल की याद आती है, इसके अलावा नेहा कक्कर और विशाल ददलानी भी अरुणिता की आवाज के कायल हो चुके है

Arunita Kanjilal Biography

इनकम एंड नेट वर्थ

अरुणिता एक गाने के लिए एक लाख रूपए चार्ज करती है और शो के लिए तीन लाख रुपये चार्ज करती है और 2021 तक अरुणिता की नेटवर्थ है 5 करोड़ रूपए है

Bio – Arunita Kanjilal Biography in Hindi

Real Name Arunita Kanjilal
Nickname Aru
Profession Singer
Date of Birth 18 January 2003 (Saturday)
Age 18 Years(2021)
Birth Place Kolkata, West Bengal
Nationality Indian
Home Town Bangaon, West Bengal, India
Family Mother : Sharbani Kanjilal (Homemaker)
Father : Avni Bhushan Kanjilal (Professor)
Sister : Not Available
Brother : Not Available
Husband : Not Available
Religion Hinduism
Address Mumbai, Maharashtra

शिक्षा विवरण

School St. Xavier’s School, Kolkata
Educational Qualification Pursuing Schooling
Debut Television : Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs (2013; Zee Bangla)
Awards Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs (2013)

Physical Appearance

Height 155 cm (in Centimeters)
1.55 m (in meters)
5’ 2” (in feet inches)
Weight 47 Kg
Eye Colour Black
Hair Colour Black
Hobbies Singing, Listening to Music, Traveling,
Playing Musical Instruments

Favorite Things

Singer Lata Mangeshkar, Shreya Ghoshal, and Sunidhi Chauhan.
Food Biryani, Pastry
Color Pink

अरुणिता कांजीलाल के बारे में कुछ तथ्य

    • अरुणिता कांजीलाल का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था।
    • शुरुवात में, अरुणिता ने अपने मामा से संगीत प्रशिक्षण प्राप्त किया और बाद में रविंद्र गांगुली से आगे का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
    • वह कुमार सानू और हरिहरन की बहुत बड़ी प्रशंसक है और उनका एक पार्श्व गायिका बनने का सपना है।
    • उन्होंने सुपरस्टार शान मुखर्जी और उनके सह-प्रतियोगी गगन गोनकर के साथ विदेश में प्रदर्शन किया है।
    • अरुणिता को ग़ज़ल और कव्वालियाँ करने में गहरी दिलचस्पी है।
    • अरुणिता हारमोनियम और तानपुरा की बजाने की शौकीन भी हैं।
    • अरुणिता का एक YouTube चैनल भी है जहाँ वह अपने प्रशंसकों के साथ हिंदी और बंगाली गीतों के जरिये मिलती है ।
    • अरुणिता ने इंडियन आइडल १२ में भाग लिया और और वो दूसरे स्थान पर रही, इनकी गायकी जजों और जनता द्वारा बहुत पसंद किया गया, और इन्हे गाने के लिए कई बड़े ऑफर में मिले
    • इंडियन आइडल में सबसे ज्यादा जिसकी नजर उतरी गई काले ठीके से वह अरुणिता ही है, हेमा मालिनी ने भी इनकी मधुर आवाज की तारीफ की थी और इन्हे कला टिका लगाया था।

पवनदीप राजन बायोग्राफी हिंदी

दोस्तों अरुणिता कंजीलाल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, अगर आपके पास कोई ऐसी जानकारी है जो हमारे आर्टिकल में नहीं है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये, हम उसे अपने आर्टिकल में ऐड करेंगे धन्यवाद

Advertisements

2 thoughts on “अरुणिता कंजीलाल बायोग्राफी हिंदी | Arunita Kanjilal Biography in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी