Ladki Reply न करे तब क्या करे – जानिए कुछ जबरदस्त टिप्स

Advertisements

आज की इंटरनेट की दुनिया में हर किसी की यही समस्या हे की वो जिससे बात करना चाहते हे वो या तो बिलकुल reply नहीं करते या proper reply नहीं करते, और ज्यादातर यह समस्या लड़को की रहती हे की उन्हें Ladki की और से reply नहीं मिलता तो दोस्तों आज का हमारा article इसी topic पर हे की, जब “Ladki Reply न करे तब क्या करे” तो इस बारे में ही हम आपको कुछ tips बताने जा रहे जो आपके बहुत काम आएंगे।

वैसे आमतौर पर लड़किया इतनी आसानी से रिप्लाई नहीं देती खासकर जब वो आपको पहचानती नहीं हो, आप Ladki को message करो और वो आपको तुरंत reply कर दे ये बहुत कम होता हे तो आप इस उम्मीद के साथ कभी भी किसी Ladki को message मत करो की बस आपने message किया और सामने से reply आ ही जायेगा।

जब कोई Ladki reply नहीं करती उसके बहुत से कारण हो सकते है, हम इस बात की ग्यारंटी नहीं लेते की हमारे tips से आपको Ladki reply करेगी ही, पर ये कुछ आजमाए हुए tips हे जो काम करते हे, आप इसे try जरूर करके देखिये।

जब Ladki Reply न करे तब क्या करे

Ladki reply क्यों नहीं करती

आपको यह भी जानने की जरुरत हे की लड़किया reply क्यों नहीं करती हे, तभी आप उन्हें अच्छे से समझ पायेंगे तो आइये हम जानते हे कुछ कारण की लड़किया किसी भी लड़के को आखिर क्यों reply नहीं करती।

आप उसके लिए अनजान हो

लड़किया उन्ही लड़को से बात करती हे जिनपर उन्हें trust होता है, और अगर आप उनके लिए अनजान हो तो फिर बहुत काम chance हे की आपको वो रिप्लाई करे, लड़किया अनजान लोगो से chat करना पसंद नहीं करती वो अनजान लोगो को हमेशा ignore करती हे.

व्यस्त दिनचर्या – busy schedule

आप जिस Ladki से बात करना चाहते हो, हो सकता हे वो कही job करती हो, वैसे भी लड़किया लड़को की तुलना में ज्यादा बिजी होती हे, और अगर जब कोई लड़की जॉब करती हे तो उसका schedule और ज्यादा बिजी रहता हे, और जब उसे थोड़ा बहुत time मिलता हे तो वो उन्ही लोगो से बात करने में अपना समय बिताती हे जो उसकी फ्रेंड लिस्ट में होते हे, और हो सकता हे आप उसमे न हो।

वह पहले से किसी के साथ रिलेशनशिप में हो

आप लड़की को जानते हो या नहीं जानते हो, पर अगर वो पहले से किसी लड़के साथ रिलेशनशिप में हे, तो भी हो सकता हे की वो आपको reply ना करे, क्योंकि वो दूसरे लड़को से बात करके अपने रिलेशनशिप के लिए कोई risk नहीं लेना चाहती हो, यह भी हो सकता हे उसके boy friend को उसका किसी लड़के से बात करना पसंद न हो, इसलिए वो दूसरे लड़को को ignore करती हो ।

बुरे अनुभव के कारण

हो सकता हे आप एक अच्छे इंसान हो और आप उस लडकी से सच में प्यार करते हो पर उस लड़की का पुराना अनुभव अच्छा नहीं रहा हो और किसी ने उसका दिल दुखाया हो, जब किसी लड़की के साथ ऐसा होता हे तो वो सबको वैसा ही समझने लग जाती हे और किसी पर भी trust नहीं करती।

गलत शब्दों का प्रयोग

कभी कभी जब कोई लड़की किसी लड़के से chat करने लगती हे, तो कुछ लड़को को बहुत जल्दी होती हे बात आगे बढ़ाने की, इस कारण वो कुछ ऐसा बोल देते हे जो लड़कियों को बिलकुल पसंद नहीं आता या वो उम्मीद नहीं करती की कोई इतनी जल्दी इतना आगे बड़े और जब उन्हें कोई बात गलत लगने लग जाती हे तो वो reply देने बंद कर देती हे।

लड़के के मन में क्या हे ये पता करने के लिए

कुछ लड़किया ऐसी भी होती हे जो आपसे बहुत अच्छी बाते करते करते reply देना बंद कर सकती हे, वो ये देखना चाहती हो की आप ऐसे में क्या करते हे या आप को कोई फर्क पड़ता भी हे की नहीं उनके रिप्लाई न करने से

आपसे गुस्सा हो गई हो

अगर लड़की बात करते करते अचानक बात करना बंद कर दे तो, इसका मतलब उसे आपकी कोई बात अच्छी नहीं लगी और वह आपसे गुस्सा हे, लड़की बहुत सवेंदनशील होती हे वो छोटी छोटी बाते भी अपने दिल से लगा लेती ही, ऐसे में कई बार हो सकता हे आपको मालूम भी ना पड़े और वह आपसे रूठ जाए और आपने ना चाहते हुए भी उनका दिल दुखा दिया हो।

लड़की को ब्रेक की जरुरत हे

कई बार लड़किया थोड़ा ब्रेक चाहती हे, वो थोड़ा रिलेक्स होना चाहती हे इसलिए वो किसी से ज्यादा बात नहीं करती और वो social sites से दूरी बना लेती हे, इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं की वो आपको छोड़ रही हे, बस वो थोड़ा ब्रेक चाहती हे एक यह भी कारण हो सकता हे की वो आपको proper reply ना कर रही हो

आप में उसकी रूचि ना हो

यह सबसे ख़राब परिस्थति हे अगर लड़की को आप पसंद ही नही हो तो फिर आप चाहे जो करलो वो आपको reply नहीं करेगी

Reply रिप्लाइ ना करने पर क्या करे

अब बात करते है की जब Ladki reply ना करे तो क्या करे? ये सवाल दुनिया के करोड़ो लड़को का है और हर कोई इसका solution चाहता है. अगर आप भी उन लड़को मे से हो तो, नीचे हमने कुछ टिप्स बताए है. हमे उम्मीद है की ये टिप्स आपके काम आएँगे और आप किसी भी लड़की से बात करने मे कामयाब होवोगे.

फ़ेसबुक पर रिप्लाइ ना करने पर क्या करे

अब बात करते है की फ़ेसबुक पर किसी भी लड़की से रिप्लाइ लेने के लिए क्या करे? सबसे पहले दोस्तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर अच्छी लगाओ. हम आपको एसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ज़्यादातार लड़किया रिप्लाइ करने से पहले लड़को की प्रोफाइल पिक्चर देखती है फिर जाकर वो डिसाइड करती है की रिप्लाइ करे की नही. तो दोस्तो सबसे पहले फ़ेसबुक पर एक मस्त सी प्रोफाइल पिक्चर लगाए, हो सके तो कवर फोटो पर भी एक मस्त सी फोटो लगाए, फिर जाकर किसी भी लड़की से बात करे.

किसी भी लड़की से बात करने से पहले उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे और जब friend request accept हो जाए तो तब उससे बात करे. हो सकता है की वो लड़की आपका फ्रेंड रिक्वेस्ट आक्सेप्ट ना करे तो ऐसे मे डरे ना और बात करे. अब बारी आती है की लड़की से केसे बात करे की वो रिप्लाइ भी करे? तो नीचे हमने example बता रखा है इसे इस्तेमाल करे :-

यू :- Hi, डियर

गर्ल :- हेलो, कोन?????????????

यू :- हमने आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी? (जब फ्रेंड रिक्वेस्ट आक्सेप्ट ना हो तब लिखे) नही तो ये लिखे की :- हम आपके फ़ेसबुक फ्रेंड बोल रहे है.

अगर लड़की का जवाब आता है की :- ओह, ह्म्‍म्म्ममम, अछा या कुछ भी तो उससे बात करना स्टार्ट कर दे की :- केसे हो, नाइस प्रोफाइल पिक, ब्यूटिफुल पिक etc etc कुछ भी. जब एक बरी बात होना स्टार्ट हो गयी तो फिर चलती रहेगी. दोस्तो हो सकता है की लड़की आपसे ज़्यादा बात ना करे और ऑफलाइन हो जाए. तो ऐसे मे टेंशन लेनी की ज़रूरत नही है ऐसे मे आपको पेशेंस रखने की ज़रूरत है. और अगली बार जब भी वो ऑनलाइन हो तो उससे बात करे.

Whatsapp पर रिप्लाइ ना करने पर क्या करे

भैया Whatsapp पर किसी अननोन लड़की से बात करने का मतलब है की किसी शेर के बिल मे घुस जाना. ऐसे मे बहुत कम चान्स होता है किसी लड़की से बात कर पाना व्हातसपप Whatsapp मे आप तभी किसी से बात कर सकते हो जब आपके पास उसका नंबर हो और ऐसे मे लड़की आपसे पूछेगी की आपको मेरा नंबर केसे मिला. तो कुल मिला कर बात ये है की Whatsapp पर किसी अननोन लड़की से बात करना मुस्किल हो जाता है. तो ऐसे मे आपको हम कुछ टिप्स बताएँगे उसे फॉलो करे :-

यु :- और बे केसा है

गर्ल :- कोन??????????????

यु :- साले भाई को भूल गया, कमीने

गर्ल :- मैं आपको नही जानती???????

यु :- अच्छा बेटा ये बात हो गयी, आज भाई को भूल गया

गर्ल :- आप हो कोन, मैं आपको नही जानती

यु :- भाई मे राहुल बोल रहा हू

गर्ल :- मैं राहुल नही हु, मेरा नाम रानी (कुछ भी हो सकता है) है.

यु :- भाई तू लड़का से लड़की कब बन गया

गर्ल :- माइंड युवर लॅंग्वेज

यु :- ओह सॉरी, ये मेरे फ्रेंड का नंबर था. काफ़ी टाइम से मेने उससे बात नही करी तो सोचा आज कर लू. Sorry dear……………. distub के लिए.

गर्ल :- कोई नही

तो दोस्तो अगर लड़की ऐसे ही बात करती रहे तो आप उससे आगे और बात कर सकते है जेसे की :- आपने ये नंबर कब लिया, आप लोकल हो क्या etc etc. अगर लड़की भी साथ साथ मे रिप्लाइ करे तो automatically बाते होती रहेंगे. है ना बेस्ट तरीका……

आमने सामने Reply ना करने पर क्या करे

Chat पर तो चलो कोई भी बात करने की हिम्मत कर लेता है पर अगर आमने सामने बात करने की बात करी जाए तो दोस्तो बहुत मुस्किल है किसी अननोन लड़की से बात कर पाना. सबसे पहले तो लड़के मे कॉन्फिडेन्स और gust होना चाहिए.

अगर आप सही मे किसी लड़की से बात करना चाहते है और वो भी अननोन लड़की से तो आपका dressing sense अच्छा होना चाहिये और फिर बात करने का तरीका. ज़्यादातार लड़किया हाइ पर्सनॅलिटी लड़को से बात करना पसंद करती है. हम ये नही कह रहे है की नॉर्मल टाइप के लड़के किसी लड़की से बात नही कर सकते है पर थोड़ी बहुत क्वालिटी तो होनी चाहिए.

जब आप किसी लड़की के पास जाओ तो सबसे पहले उसे hi, hello कहो. अगर लड़की रिप्लाइ करे तो उसे कहो की नाइस ड्रेस, नाइस हेयर स्टाइल, नाइस आखे, या आप सभी मे बहुत अट्रॅक्टिव लगी तब जाकर आपसे बात करने का मन करा if you dont mind. तो ऐसे ही बात करे उससे.

तो फ्रेंड्स आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा, हमने बताने के लिए कॉमेंट सेक्शन मे कॉमेंट करे. और हा यार अगर आपको हमारा ये आर्टिकल “जब Ladki Reply न करे तब क्या करे” बहुत पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले.

Advertisements

3 thoughts on “Ladki Reply न करे तब क्या करे – जानिए कुछ जबरदस्त टिप्स”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी