Inspiration stories in Hindi – प्रेरणादायक हिंदी कहानिया

Advertisements

Inspiration stories in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज में आपको कुछ Inspiration stories in Hindi में बता रहा हु जिसको पढने  के बाद आपकी उर्जा पहले  जेसी नहीं रहेगी इन कहानी को पढके आप अपने अंदर सकारातामत्क  उर्जा के अहसास को महसूस कर पाएगे

Inspiration stories in Hindi

 

आदमी और गधा – Inspiration stories in hindi

 

लाइफ में प्रॉब्लम चल रही है, कुछ समझ नहीं आ रहा है, अगर सपनों के सफर में हारने का मानकर रहा है, सब कुछ  छोडकर नॉर्मल जिंदगी जीने का मन कर रहा है तो ये कहानी आपको हिम्मत देगी। और इस  छोटी सी कहानी से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ये कहानी है एक आदमी और एक गधे की। इस कहानी को ध्यान से पढ़ना और समझने की कोशिश करना क्योंकि ये कहानी आपकी सोच बदल कर रख देगी। एक आदमी जंगल से जा रहा होता है।उसके साथ में एक गधा  होता है। थोडी दूर चलने के बाद वो गधा  एक गड्डे  में गिर जाता है। वो गधा  काफी कोशिश करता है उस गड्ढे से बाहर निकलने की। लेकिन काफी मेहनत के बाद भी वो गधा  उस गड्ढे से बाहर  निकल नहीं, पा रहा था उस आदमी ने भी काफी अलग अलग उपाय सोचे गधे को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए। लेकिन वो आदमी हार मानकर ये सोच लेता है कि उसका गधा अब उस गड्ढे से बाहर नहीं निकल सकता।

वो आदमी सोचता है की अब गधे को इसी गड्ढे में दफन कर देना चाहिए ताकि इसे कोई जानवर मारकर खाना ले तो, थोडी दूर पर मिट्टी का ढेर होता है। वो आदमी मिट्टी के ढेर से मिट्टी लाकर उस गड्डे में गधे के ऊपर डालता है। वो थोडी थोडी मिट्टी उस गधे के ऊपर डालता है। लेकिन कमाल की बात तो ये होती है कि गधा दफन होने के बजाय मिट्टी के सहारे  ऊपर ऊपर आता है। यानी की धीरे धीरे मिट्टी की वजह से वो गडा  भरता रहा और वो गधा ऊपर आते रहा है  दोस्तो जहा एक वक्त उस आदमी ने हार मान कर और ये  सोच कर उस गधे को दफनाने का निश्चय किया  की उस गधे को बचाने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन जिस तरीके से वो आदमी उस गधे को दफ्ना रहा था,उसी तरीके से उस गधे  की जिंदगी बच गई। दोस्तों  हमारे लाइफ में भी ऐसा वक्त बार बार आता है जब  हमें लगता है कि हमारी जिंदगी में ऐसी मुश्किल है जिसका कोई हल नहीं है। लेकिन सच्चाई तो ये है की  ऐसी कोई मुश्किल ही नहीं है जिसका कोई हल न हो, हर मुश्किल का हल है

Short inspirational stories in hindi

दो मछुआरे

कई बार हम अपनी जिंदगी में छोटे  छोटे  मोको को गवा  देते हैं। एक बार ऐसा ही कुछ हुआ। नदी किनारे दो लोग बैठे मछली पकड रहे थे। दोनों बडे जोश में थे और जल्दी से जल्दी कोई मछली पकड़ना  चाहते थे। दोनों मछुआरों ने नदी में अपना काटा फेका और मछली के फसने का इंतजार करने लगे। दोनों ने एक दूसरे को देखा और फिर से नदी की तरफ आंखे पसारे  मछली फंसने का इंतजार करने लगे। अभी कुछ ही देर हुई थी कि पहले आदमी के कांटे में एक बडी सी मछली फस गई और वो उसे देख कर बहुत खुश हुआ। उसने दूसरे मछुआरे की तरफ देखते हुए अपनी खुशी जाहिर की और अपने पास रखे एक बडे से डीबे में  उस मछली को रख दिया और फिर से एक काटा  नदी में फेका और कुछ देर बाद उसके कांटे में छोटी छोटी मछलियां भी फंस गई  और वो बहुतखुश हुआ।

उसने सारी मछली आपने उस दिन डीबे  रखी अब करीब एक घंटा हो गया था कि दूसरे आदमी के कांटे में एक भी मछली नहीं फंसी तो ये देख कर पहले मछुआरे ने उस से कहा कि मैं तुम्हारी कुछ मदद कर देता हूँ लेकिन उस दूसरे मछुआरे बिल्कुल मना कर दिया। कुछ ही देर में दूसरे मछुआरे के कांटे में भी एक बडी सी मछली फंसी। अब उसने  थोडी देर तक उस मछली को देखा और फिर से उसे नदी में फेंक दिया। ये देखकर पहला मछुआरा हैरान तो हुआ लेकिन उसनें  कुछ कहा नहीं। अब देखते देखते उस दूसरे मछुआरे के काटी में और भी मछली फंसी। कई तरह की बडी मछलियां फंसी लेकिन वो फिर से एसा ही करता। कोई मछली फसती तो वो उसे ध्यान से देखता  और फिर से नदी की ओर फेक देता अब ये सब पहले मछुआरे से देखा नहीं गया तो उसने उस से पुच ही डाला की जब तुम्हारे कांटे में मछलियां फंस रही है तो तुम उसे नदी में क्यों फेंक रहे और तुम यहाँ पर अपना टाइम वेस्ट  क्यों कर रहे हो? तो दुसरे मछुआरे ने कहा कि वो सारी मछली बडी थी और मेरे  पास कोई भी बडा बर्तन नहीं उन्हें पकाने के लिए ,

इसलिए मेने  उन्हें नदी में फेका मैं कोई छोटी सी मछली की तलाश में हूँ जो मेरे बरतन में आसानी से आ जाए और में उसे आसानी से पका सकू उसका जवाब सुनकर पहला मछुआरा हंसा और उसे सलाह दी दोस्त अगर तुम्हारे पास बडा बर्तन नहीं है तो तुम बडी मछली को काटकर भी पका  सकते हो तो दोस्त हमने से ज्यादातर लोग दूसरे मछुआरे की तरह होते हैं। एक बडा सा लक्ष्य हासिल करने के  जिद में हम अपने रास्ते में आए हुए छोटे छोटे मौके देख नहीं पाते हैं। कई बार ये छोटे छोटे मौके हमें बडे गोल की तरफ लेके जाते हैं तो हमें अपनी जिंदगी में आने वाले हर मौके को हर अवसर को खुशी से स्वीकार करने की जरूरत है। हो सकता है यही छोटे छोटे मौके आपको आपके बडे गोल्स  की तरफ लेके जाए  और हमेशा याद रखिये  सपने आपके हैं तो पूरे भी आप ही को करने है  मैं हमेशा आपसे एक  ही  बात कहता हूँ। आप अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल कर सकते हैं। आप हर जीत हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं

 

Inspirational stories in hindi with moral

किसान की घडी

काम करते हुए एक किसान की घडी गुम हो गई।वैसे घडी ज्यादा कीमती तो थी नहीं पर किसान उससे भावनात्मक रूप से जुडा हुआ था। इसीलिए वह घडी को किसी भी तरह से वापस पाना चाहता था।किसान ने घडी को खोजने की बडी कोशिश की ।कभी कमरे में खोजता तो कभी आँगन में  और कभी तो अनाज के ढेर में पर तमाम कोशिशों के बाद भी घडी नहीं मिली।पास में ही कुछ बच्चे खेल रहे थे तो किसान के मन में आया।क्यों ना घडी ढूंढने के लिए इन बच्चों की मदद ली जाए। अरे बच्चों जरा यहाँ आओ  किसान ने जोर की आवाज लगाकर बच्चों को अपने पास बुलाया। सुनो बच्चों तुमने से जो कोई भी मेरी खोई  हुई घडी खोजेगा, मैं उसे दस रुपए इनाम में दूंगा। फिर क्या था सारे बच्चे जोर शोर से इस काम में लग गए। वे हर जगह घडी को ढूंढते, आगे पीछे, ऊपर नीचे बिस्तर पर, अनाज के गोदाम में, पर उन्हें घडी नहीं मिली ।अब लगभग सारे बच्चे हार मान चुके थे और किसान को भी यही लगा की घडी नहीं मिलेगी। तभी एक लडका किसान के पास आकर बोला काका  का मुझे एक और मौका दीजिए ना,

लेकिन इस बार में अकेले ये काम करूंगा किसान का क्या जा रहा था उसे तो घडी चाहिए थी उसने तुरंत हाँ कर दी। लडका एक एक करके घर के कमरों में जाने लगा और जब वह किसान के शयन कक्ष से बाहर निकला मतलब की बैड रूम से बाहर आया तो घडी उसके हाथ में थी। किसान घडी को देख कर बहुत खुश हुआ और उसने बच्चे से पूछा बेटा ये घडी तुम्हे   कहाँ मिली और तुमने इसे  कैसे ढूंढ निकाला? इस पर लडका बोलता है काका  मैंने कुछ भी नहीं किया। मैं  बस कमरे में गया और चुपचाप बैठ गया और घडी की आवाज पर ध्यान लगाने लगा। कमरे में शांति थी इसलिए मुझे घडी की टिक टिक सुनाई दे गई जिससे मैंने इसका अंदाजा लगा लिया की घडी कहाँ पर है और देखो ये मुझे अलमारी के पीछे मिली। दोस्तों जिस तरह कमरे की शांती घडी ढूंढने में मददगार साबित हुई उसी तरह मन की शांति हमें जीवन की जरूरी चीजें समझने में मदद करती है। हर दिन हमें अपने लिए थोडा वक्त निकालना चाहिए जिसमें हम बिल्कुल अकेले हो जिसमें हम शांति से बैठ कर खुद से बात कर सके। अपने भीतर की आवाज को सुन सकें तभी हम लाइफ को और अच्छे ढंग से जी पाएंगे।

 

Conclusion –  Inspiration stories in hindi

तोह दोस्तों ये थी कुछ Inspiration stories in hindi में, आप “आदमी और गधे” की स्टोरी से सिख सकते हो की हर मुस्किल का कोई न कोई हल जरुर होता है और “दो मछुआरे” की कहानी से आप सिख सकते हो मोके कभी गवाना नहीं चाहिए और तीसरी कहानी “किसान की घडी” से आप सिख सकते है की मुश्किल समय में भी मन की शांति होना बहुत जरुरी है

 

यह भी  पढ़े

Advertisements

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी