झूठा प्यार क्या है – झूठे प्यार की पांच निशानियां

Advertisements

दोस्तों आज के समय में ये पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है की झूठा प्यार क्या है  कौन इसान आपके साथ सच्चा है और कौन झूठा है। क्योंकि आजकल लोग इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं की पता ही नहीं चलता झूठा बोल रहा  हैं या  सच बोल रहा  है, वादे करना, कसमें खा लेना और प्यार की बडी बडी बातें करना बहुत ही आसान होता है। लेकिन उन वादों और कसमों को निभाना बहुत ही मुश्किल काम होता है। दोस्तों हम बात करेंगे झूठा प्यार क्या है और ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जो इंसान आपसे सच्चा प्यार करता होगा वो इंसान कभी भी जीवन में इन बातों को नहीं कहेगा और जिस से  आपका सारा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा और आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा की वो इंसान आपको सच्चा प्यार करता है या नहीं।

झूठा प्यार क्या है

झूठा प्यार क्या है

सच्चा प्यार कभी आपको छोड़ कर नहीं जाएगा

जो आपको सच्चा प्यार  करेगा वो आपको कभी भी छोड कर नहीं जाएगा। सच्चे प्यार का मतलब यही होता है जैसे हमें जिंदा रहने के लिए सांसो की जरूरत होती है। उसके लिए प्यार भी ऐसे ही जरूरी हो जाता है। इसलिए जो आपको सच्चा प्यार करेगा वो आपको छोडने के बारे में सोचेगा भी नहीं। लैला मजनू, हीर रांझा, रोमियो जूलिएट हम इनकी कहानियाँ सुनते हैं। चाहे  इनके प्यार के बीच में हजारों रुकावटे आई हो, सारा संसार इनके खिलाफ हो गया हो लेकिन उन्होंने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोडा चाहे उनके प्राण ही क्यों न चले गए हो। तभी तो उनके प्यार की दास्तान आज सारी दुनिया जानती  है। लेकिन आजकल के जो रिश्ते हैं उनका ये पता ही नहीं चलता की वो कल तक टिकेगे  या नहीं। कब शुरू होते हैं और कब  खत्म हो जाते हैं पता ही नहीं चलता। मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि सारे रिश्ते ऐसे ही हैं। लेकिन कई रिश्ते ऐसे हो चुके हैं। छोटी मोटी बातों की वजह से अगर रिश्ता टूट जाए तो उस रिश्ते में सचाई वाला प्यार कभी था ही  नहीं। क्योंकि जो इंसान आपको छोडने की हिम्मत रखता हो  उसे आपको खोने का कोई डर ही नहीं होता हो वो आपसे सच्चा प्यार कभी कर ही  नहीं सकता। अगर सच्चा प्यार होगा तो दुनिया की कोई भी परेशानी हो, कोई भी मुश्किल हो वो आपको कभी भी छोड नहीं सकता।

प्यार में दुःख ही दुःख मिलना

जो आपको सच्चा प्यार करेगा वो आपको किसी भी तरह  से दुखी नहीं करेगा और किसी भी प्रकार से धोखा में नहीं रखेगा। कई लोग तो इस बात से परेशान रहते हैं कि मेरे पार्टनर ने मुझे पहले अपनी सच्चाई नहीं बताई। मेरे साथ धोखा किया है। दिल में कुछ और था और बातों में कुछ और, लेकिन मुझे एक बात समझ में नहीं आती कि जो लोग प्यार करने की ताकत नहीं रखते हैं वो प्यार की झूठी बातें करके किसी का दिल क्यों दुखाते  हैं? अपने थोडे से स्वार्थ के लिए लोग किसी इंसान की पूरी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। अगर आपको किसी के लिए प्यार नहीं है तो जीवन में कम से कम सच्चे इन्सान बनके तो रहो अगले इंसान के मन में ऐसी भावना  तो मत डालों की उसकी पूरी जिंदगी खराब हो जाये। मैंने ये चीजें देखी हैं कि जो लोग दूसरों की जिंदगी से खेलते हैं, कभी अपने जीवन में सुखी नहीं रह पाते हैं, उनका क्या हुआ, हर तरह से  आज नहीं तो कल वापस उनके जिंदगी में लौटकर जरूर आता है कर्म कभी पीछा नहीं छोडता है, आज नहीं तो कल उनके कर्मों का फल उनको जरूर मिलेगा जो आपको सच्चा प्यार करेगा वो आपको कभी भी धोखा नहीं देगा जो उसके मन में होगा वही उसकी बात की सच्चाई होगी

उसका आपसे झूठ बोलना

जो आपसे सच्चा प्यार करेगा वह कभी भी बातें नहीं छुपाये पाएगा और न  ही आपसे झूठ बोलेगा, जिस रिश्ते में आपको इंसान की सच्चाई ही समझ ना आए, वो कभी सच्चा हो भी नहीं सकता, जो आपको सच्चा प्यार करेगा  वो आपको अपनी सारी बातें पूरी सच्चाई के साथ बताएगा और उस बात  की पूरी सच्चाई आपको पता होगी जो आपसे झूठा यार करेगा उस पर आपको कभी भी दिल से यकीन  नहीं होगा।

 

आपकी भावनाओ को नहीं समझेगा

दोस्तो, ये प्यार होता है ना वो  दिल से निकलता है और जब किसी के लिए दिल से निकलता है तो आप उस की हर भावना को समझने लग जाते हैं। एक प्यार करने वाले के लिए भावनाओं को समझना दोनों  लिए बहुत ही मायने रखता है। जो इंसान आपकी भावनाओ और आपके जज्बात  और आपकी इज्जत नहीं करता है वो आपसे कभी सच्चा प्यार भी नहीं कर सकता

आपसे बाते छुपाना

जिस इंसान की बातें आपको उसके मुँह से नहीं बल्कि दूसरों से सुनने मिलती हैं, वो  इंसान  आपको कभी खुश नहीं रख सकता है और ना ही आपको सच्चाई बताएगा। जिस रिश्ते में लुका छुपी का खेल चलने लग जाए, वो रिश्ता  कभी सच्चा नहीं होता है और ना ही अपने जीवन में दोनों सफल हो पाते हैं। अगर वो  आपसे सच्चा प्यार करेगा तो आप की हमेशा दिल से इज्जत करेगा।

 

Conclusion – झूठा प्यार क्या है

तोह दोस्तों हम ने इस पर बात की झूठा प्यार क्या है  और आप अपने रिश्तों को खुद से जांच करके देखिए चेक कर के देखिए कि आपके रिश्ते में कौन सी  बातें है सच्चे प्यार वाली या झूठे प्यार वाली  अगर आपके रिश्ते में सच्चे प्यार वाली बातें हैं तो आप उस प्यार में बिल्कुल आगे बढते रहिये क्योंकि सच्चा प्यार आपकी जिंदगी में हजार खुशियां लेकर आएगा, आपकी जिंदगी को खूबसूरत बना देगा। लेकिन अगर आपके प्यार  में ये झूठे प्यार की पांच निशानियां है तो आपको पीछे हट जाना चाहिए आपको रुक जाना चाहिए क्योंकि अगर आप इसमें आगे बढते रहेंगे तो सिवाए दर्द और आंसुओं के आपको कुछ नहीं मिलेगा

यह भी पढ़े

Advertisements

1 thought on “झूठा प्यार क्या है – झूठे प्यार की पांच निशानियां”

  1. दिल के रिश्ते तो
    किस्मत से बनते हैं…
    वरना मुलाकात तो रोज
    हजारों से होती है।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

उर्फी जावेद की बहन की तस्वीरे आईं सामने, बहन को छोड़ा पीछे तमन्ना ने स्ट्रीट लुक में बरपाया कहर, दिख रहीं बेहद स्टाइलिश श्वेता ने बेटी पलक संग शेयर की तस्वीरें, हो रही जमकर तारीफ संजना आनंद की ‘‘Nenu Meeku Baaga Kavalsina Vaadini’’ की दस दिलकश.. सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर – जानकारी