Multimedia message service in hindi – MMS का नाम सुनते ही हमें पुराने दिन याद आ जाते है जब हमारे फ़ोन उतने ज्यादा अपडेटेड नही हुआ करता था और हमलोग वीडियो , ऑडियो और पिक्चर भेजने के लिए मल्टीमीडिया मैसेज यानी कि MMS का सहारा लिया करते थे। हमारा आज का यह आर्टिकल इसी विषय से संबंधित होने वाला है । आज हम आपको multimedia message service in hindi में बताने वाले है।
आमतौर पर लोग किसी से बात करने के लिए कॉल करने के विकल्प को ज्यादा चुनते है क्योंकि अब किसी को भी फोन करना ज्यादा आसान और सस्ता हो गया है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसी सेवा का लाभ उठाना चाहते है लेकिन वहीं बात अगर किसी को संदेश भेजने की हो तो इसके लिए हमलोग sms , mms और बाकी अन्य सेवाओं का उपयोग करते है।
जिसका कारण यह है कि अगर आपको किसी को भी कोई फोटो , इमोजी , वीडियो या ऑडियो जैसी चीजों को भेजना है तो वो आप कॉल पर तो भेज नही सकते है तो इसके लिये आपको MMS का इस्तेमाल करना पड़ता है । मम्स मैसेजिंग सर्विस किसी को भी संदेश भेजने के बेहद ही आसान तरीको में से एक है, जिसका उपयोग आप आमतौर पर कीपैड फोन में नही कर सकते है या फिर जिस device में एमएमएस सपोर्ट न करता हो , उस पर भी नही कर सकते हैं। MMS की सुविधा का लाभ आप smart phone , computer , लैपटॉप , handheld device आदि पर आसानी से उठा सकते है।
हालांकि आजकल MMS का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करने लगे हैं । आजकल हमलोग बहुत सारे अन्य सोशल मीडिया साधनों का उपयोग ज्यादा करते है लेकिन एक समय था जब text, audio, video और picture आदि को भेजने का एक मात्र साधन मल्टीमीडिया मैसेज सर्विस ही हुआ करता था। आज हम आपको MMS ka full form, MMS kya hota hai, MMS के फायदे और नुकसान , sms और mms में क्या अंतर है आदि के बारे में बताने वाले है ।
MMS ka full form (एम एम एस का फुल फॉर्म क्या होता है)
MMS के बारे में जानने से पहले MMS full form जान लेते है। MMS का फुल फॉर्म multimedia messaging service है। जिसका इस्तेमाल करके आप MMS के द्वारा text, पिक्चर ( jpg, jpeg, gif), छोटे वीडियो और ऑडियो को सामने वाले के फ़ोन में आसानी से भेज सकते हैं । हालांकि आजकल इन सभी चीजों को भेजने के लिए कई अन्य सेवाओं का इस्तेमाल भी किया जाता है जैसे व्हाट्सअप , इंस्टाग्राम , फेसबुक आदि ।
यानी कि Multimedia messaging service meaning in hindi का मतलब ही यही होता है कि, किसी दूसरे के फ़ोन में पिक्चर , वीडियोस , ऑडिओस आदि को भेजना । मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल आप GPRS, 3G और 4G नेटवर्क पर कर सकते हैं। साल 1984 में , पहली बार captive technology के रूप में मल्टीमीडिया संदेश सेवा को विकसित किया गया था । इसे short message service ( SMS) की तकनीक का उपयोग करके ही बनाया गया है । MMS full form meaning in hindi में मल्टीमीडिया संदेश सेवा है। हालांकि sms और mms संदेश सेवा आपको text message भेजने की सुविधा प्रदान करती है लेकिन फिर भी दोनों में काफी असमानताएं है जिसके बारे में आगे हम आपको इस अर्टिकल में बताएंगे ।
MMS kya hota hai ( एमएमएस क्या होता है )
अब बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल भी आता है MMS kya hai ? एक तरह से आप यह भी कह सकते हैं कि SMS का ही advanced version है MMS। जैसे आप sms का इस्तेमाल message भजेने के लिये करते है ठीक उसी प्रकार आप Multimedia message service का इस्तेमाल भी मैसेज भेजने के लिये कर सकते है ।
फर्क बस इतना है कि multimedia message का इस्तेमाल करके आप text message के साथ ही साथ gif, jpg, jpeg पिक्चर , audio , लिंक , graphics , video फ़ाइल को भी भेज सकते हैं। इसके अलावा MMS भजेने का चार्ज sms की तुलना में ज्यादा होता है। पहले के समय मे जब हमारा फ़ोन उतना एडवांस नही था तब Multimedia message service का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हुआ करता था जो कि अभी के समय मे बहुत ही कम हो चुका है।
मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस के फायदे और नुकसान (multimedia messaging service ke fayde aur nuksan)
जहाँ तक बात रही MMS के इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में तो जहाँ एक ओर multimedia messaging service को use करने के अनेक फायदे है तो वही दूसरी ओर कुछ नुकसान भी है तो चलिए MMS के फायदे तथा नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं।
Multimedia message service ke fayde (मल्टीमीडिया मैसेज सर्विस के फायदे )
- Multimedia message service से किसी को भी संदेश भेजना बहुत ही आसान बन जाता है।
- एमएमएस से आप pictures को कई रूप में भेज सकते है जैसे jpeg, gif, jpg ।
- मल्टीमीडिया मैंसेजिंग सर्विस से आप छोटे छोटे वीडियो भी भेज सकते हैं।
- Multimedia Messaging Service से आप ऑडियो भी भेज सकते है।
- SMS की तरह MMS में किसी भी प्रकार का word लिमिट नही होता है।
- इस सेवा का इस्तेमाल आप बड़ी ही आसानी से जिस device में Mms सपोर्ट करता हो उनमें कर सकते है।
Multimedia message service ke nuksan ( मल्टीमीडिया मैसेज सर्विस के नुकसान)
- MMS की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
- जब सर्वर में ज्यादा लोड पड़ जाता है तो इसकी गति धीमी भी हो जाती है।
- एमएमस में resolution की भी समस्या उत्पन्न होती है जो कि वीडियोस और फोटोज के विभिन्न आकार के कारण होती है।
- हर तरह के फोन में खासकर कीपैड फ़ोन में multimedia messaging सर्विस सपोर्ट नही करता है।
- बिना इंटरनेट के आप MMS की सुविधा का लाभ नही उठा सकते है। मतलब जिस फ़ोन में इंटरनेट की सुविधा सपोर्ट नही करती उसमें आप एमएमस का भी इस्तेमाल नही कर सकते हैं।
multimedia messaging service ka charge kitna hai ( मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस का चार्ज कितना है )
अगर आप भी मम्स (MMS) का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको बता दें कि इसका शुल्क भेजे जाने वाली वीडियो , ऑडियो और images की साइज के अनुसार निर्धारित की जाती है । इसके अलावा भिन्न भिन्न सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एमएमस का चार्ज भी अलग अलग ही लेती है। अतः आप अपने सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टमर केअर में फोन करके भी MMS का चार्ज कितना है पता लगा सकते हैं।
Difference between SMS and MMS ( एसएमस और एमएमएस में अंतर )
बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि sms aur mms दोनों एक ही प्रकार की सेवा है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है । एसएमस और एमएमस दोनो में बहुत ही ज्यादा अंतर होता है जैसे SMS का मतलब होता है Short message service तो वही MMS ka meaning in hindi होता है Multimedia messaging service । Sms के द्वारा आप सिर्फ text message ही भेज सकते है लेकिन वही आप Mms के द्वारा टेक्स्ट के साथ ही साथ , पिक्चर , छोटे videos और audios भी भेज सकते है।
यदि आप sms का इस्तेमाल करते है तो आपको sms भेजने के लिए बहुत ही कम शुल्क का भुगतान करना पड़ता है तो वही दूसरी ओर Multimedia messaging service के लिए आपको अधिक चार्ज देना पड़ता है जो कि आपके सर्विस प्रोवाइडर के ऊपर पर निर्भर करता है। sms की सुविधा आपको छोटे keypad वाले फ़ोन से लेकर बड़े बड़े अधिकतम features वाले फ़ोन में भी मिल जाती है लेकिन अगर बात एमएमस की करें तो इसका इस्तेमाल आप कीपैड वाले फ़ोन पर नही कर सकते हैं।
sms में आप केवल 160 character तक ही text bhej सकते हैं लेकिन MMs में ऐसी कोई सीमा या बाध्यता नही है । इसके अलावा Short message service में शुल्क प्रति sms के अनुसार ली जाती है तो वही Multimedia messaging service में आपको मैसेज के साइज के अनुसार चार्ज किया जाता है।
sms का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नही पड़ती है लेकिन मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। अब बात अगर दोनों के इस्तेमाल की करें तो आजकल MMS का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है जिसका मुख्य कारण यह है कि अब बहुत सारे ऐसे ऑप्शन आ चुके है जिसका उपयोग कर आप फ्री में ही photos, videos , ऑडियो जैसे अन्य चीजों को बड़ी ही आसानी से भेज सकते है इसलिए आजकल एमएमएस का उपयोग कम हो गया है लेकिन sms सेवा को आज भी बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ।
इस तरह आज हमनें आपको multimedia message service in hindi के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आशा करते है कि आपको हमारा यह अर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और यदि आप भी MMS का इस्तेमाल करना चाहते है तो मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस से जुड़ी सारी जानकारी आपको जरूर प्राप्त हो गई होगी।
FAQ
MMS का फुल फॉर्म multimedia messaging service होता है। इसे मल्टीमीडिया संदेश सेवा भी कहा जाता है।
Multimedia Messaging Service का size 300 KB तक सीमित होता है।
एमएमस किसी को संदेश सेवा भेजने का साधन है । अगर बात MMS संदेश सेवा की विशेषताओं की करें तो एमएमस में आप 160 character से ज्यादा टाइप करके भेज सकते है। मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस में आप छोटे वीडियोस , audios , gifs आदि को भेज सकते है। ज़्यादातर व्यापारी लोग mms संदेश सेवा का इस्तेमाल अपने ग्राहकों को चित्रों द्वारा लुभावने आफर देने के लिए या फिर लिंक आदि को भजेने के लिए करते है।
जी नही ! सभी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां MMS भेजने के लिए पैसे लेती है, जिसका निर्धारण इसके साइज के अनुसार किया जाता है।
अगर आप भी MMS संदेश सेवा की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके फ़ोन या device में MMS सपोर्ट करता हो , अगर करता है तो आप अपने फ़ोन के setting ऑप्शन में जाकर एमएमएस संदेश सेवा को enable कर सकते है और इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
- ट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- 2022 में गूगल से पैसे कैसे कमाए
- Video dekhkar paise kaise kamaye
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- Tata Neu App क्या है | Tata New का इस्तेमाल कैसे करे
- Courier kaise karte hai
Singh is an experienced spiritual writer and the resident author at Guruvanee.com. With a deep passion for exploring the mystical aspects of life, Singh delves into various spiritual traditions, philosophies, and practices to inspire readers on their spiritual journeys.